शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद का एक साल पूरा, पदयात्रा के दौरान उमड़ी भीड़

संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद के एक साल पूरे हो गए हैं. पहली बरसी पर हिंदू पक्ष ने कैला देवी धाम से हरिहर मंदिर तक ढाई किलोमीटर की भव्य पदयात्रा निकाली. हिंदू याचिकाकर्ता ने कहा, ‘यह परिक्रमा हरिहर मंदिर क्षेत्र की है… मामला अदालत में विचाराधीन, हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं.’ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और जय श्री राम के नारों के बीच मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन किया गया. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. 19 मजिस्ट्रेट, 2000 पुलिसकर्मी, 10 PAC कंपनियां, ड्रोन और CCTV से निगरानी रखी गई.