Bareilly में बढ़ी जांच एजेंसियों की हलचल, कश्मीरी कनेक्शन रखने वाले मीट व्यापारियों पर नजर!
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. सहारनपुर में डॉ. अदिल अहमद राथर की गिरफ्तारी के बाद बरेली के मीट फैक्ट्रियों और कश्मीरी कनेक्शन पर नजर है. ATS, NIA और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जहां एक सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक का कश्मीर लिंक मिला. रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज और पुराने रिकॉर्ड की पड़ताल की गई. सूत्रों के मुताबिक, बरेली में 2 मीट फैक्ट्रियां कश्मीरी फंडिंग से चल रही, जहां संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिले हैं. NIA ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया और फोन रिकॉर्ड्स खंगाले गए हैं.
More Videos
‘4 शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन’ मामले में Kanpur Police की हुई किरकिरी
UP ATS-NIA के रडार पर आया MBBS थर्ड ईयर का छात्र, आतंकी डॉ. उमर के साथ संपर्क में था!
आतंकी डॉ उमर का इमरान मसूद ने किया बचाव तो भड़क गए योगी के मंत्री




