पहले जॉब गई, अब गांव वालों ने मंदिर में नाक रगड़वाई… मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले टीचर का हुआ ये हाल

यूपी के एक शिक्षक को देवी- देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी करना इस कदर भारी पड़ गया कि मास्टर साहब की नौकरी तो गई ही इसके बाद जब ग्रामीणों के हत्थे चढ़े तो मंदिर में जबरन नाक रगड़वाई गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आरोपी शिक्षक

यूपी के सुल्तानपुर में मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करना कंपोजिट विद्यालय के एक शिक्षक को इतना भारी पड़ गया कि पहले तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया और बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे एक शिव मंदिर में ले जाकर न केवल नाक रगड़वाई बल्कि कई बार माफी भी मंगवाई. टीचर का नाक रगड़ते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि आरोपी टीचर को चारों तरफ से गांव वालों ने घेर रखा है और वे उसे एक मंदिर में ले जाते हैं. इसके बाद वे शिक्षक से मंदिर में नाक रगड़ने को कहते हैं. और फिर आरोपी टीचर ऐसा करता दिखाई भी दे रहा है.

गांव वालों ने घेरा

ऐसे आया मामला

दरअसल पूरा मामला यहीं के धनपतगंज ब्लाक के समरथपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय का है. जहां 17 जुलाई को इसी विद्यालय की एक छात्रा कावड़ यात्रा और दुर्गा मंदिर जाने के लिए छुट्टी मांगने टीचर ओम प्रकाश के पास पहुंची थी. आरोप है कि इसी बीच टीचर छात्रा से देवी- देवताओं को लेकर कुछ सवाल जवाब करने लगा. छात्रा का कहना है कि मास्टर साहब ने छुट्टी तो नहीं दी लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे बातें की, जो बेहद आपत्तिजनक थीं. कहा गया कि आरोपी टीचर ने कावड़ यात्रा और मां दुर्गा को लेकर अभद्र टिप्पणी की.

BSA ने किया सस्पेंड

वहीं जब ये मामला बढ़ा तो बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. इसके बाद 22 जुलाई को आक्रोशित ग्रामीणों ने भी शिक्षक का बुरा हाल कर डाला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसी की अपनी मान्यता कुछ भी हो लेकिन एक टीचर को ये हक किसने दे दिया कि वो लोगों की भावनाएं आहत करने का काम करे.