औरैया: मामूली कहासुनी के बाद युवक को ट्रेन से दिया धक्का, कट गए दोनों पैर

यूपी में औरैया के कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक ट्रेन में सफर के दौरान मामूली कहासुनी के बाद युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया गया. जिससे उसकी दोनों टागें कट गईं.

सांकेतिक AI तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कंचौसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मेमू ट्रेन में हुए विवाद के दौरान एक युवक को ट्रेन से धक्का दे दिया गया, जिससे वह नीचे गिर गया और उसके दोनों पैर कट गए. घटना के बाद आरोपी को लोगों ने पकड़ कर पहले उसकी पिटाई की फिर जीआरपी को सौंप दिया.

ऐसे बढ़ी बात

जानकारी के मुताबिक कंचौसी का रहने वाला मुकेश कुमार पनकी धाम से घर लौटने के लिए कानपुर टूंडला मेमू ट्रेन में सफर कर रहा था. इस दौरान रास्ते में औरैया के रहने वाले अनुज यादव से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच विवाद काफी देर तक चलता रहा. कहा जा रहा है कि जब कंचौसी स्टेशन पर मुकेश ट्रेन से उतरने लगा, उसी समय अनुज ने उसका कॉलर पकड़कर ट्रेन में खींच लिया.

इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तो आरोपी ने उसको धक्का दे दिया, जिससे वह सीधे ट्रैक पर जा गिरा. इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. इस हादसे में उसके दोनों पैर कट गए. आरोपी औरैया के रूरूगंज इलाके का रहने वाला है.

आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ा

हादसे की सूचना मिलते ही ट्रेन में मौजूद गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका. इधर इस हादसे को देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में 108 एम्बुलेंस के ज़रिए उसे जिला अस्पताल चिचौली भिजवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रिफर कर दिया.

वहीं धक्का देने के बाद आरोपी ट्रेन से कूदकर भागने लगा तो लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर जीआरपी के हवाले कर दिया. जीआरपी प्रभारी नरेंद्र सिंह नागर ने बताया कि आरोपी युवक पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.