राम मंदिर ट्रस्ट के नए सदस्य बने रिटायर्ड IFS कृष्ण मोहन, लेंगे कामेश्वर चौपाल की जगह

यूपी के हरदोई से ताल्लुक रखने वाले रिटायर्ड IFS कृष्ण मोहन को राम मंदिर ट्रस्ट का नया सदस्य बनाया गया है. ये जानकारी श्री रामजन्मभूमि न्यास के मुख्य ट्रस्टी चंपतराय ने दी. अब वे कामेश्वर चौपाल की जगह लेंगे.

कृष्ण मोहन Image Credit:

यूपी के हरदोई के रहने वाले कृष्ण मोहन को राम मंदिर ट्रस्ट का नया सदस्य बनाया गया है. कामेश्वर चौपाल के निधन के बाद ये पद खाली हुआ था, जिसके लिए ट्रस्ट की बैठक में कृष्ण मोहन का नाम सर्वसम्मति से चुन लिया गया. कृष्ण मोहन को महाराष्ट्र वन विभाग के कई अहम पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

वे वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश के संघ चालक के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. श्रीरामजन्मभूमि न्यास के मुख्य ट्रस्टी चंपतराय ने उन्हें श्रीराम जन्मभूमि न्यास का सदस्य बनाए जाने की जानकारी दी. जिसके बाद उनके परिवार के लोग खुशी मनाते दिखाई दिए.

बताया प्रभु की इच्छा

कृष्ण मोहन ने राम मंदिर का ट्रस्टी बनाए जाने को भगवान राम की इच्छा बताया है. उनका कहना है कि भगवान राम की मर्जी है से उन्हें सेवा करने का मौका मिला है. इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं. वे हरदोई जिले मे मजरा चंद्रपुर के रहने हैं. श्रीराम जन्मभूमि न्यास का सदस्य बनाए जाने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों तांता लगा है. उनका कहना है कि प्रभु श्री राम की ही मर्जी है कि उन्हें राम जन्मभूमि न्यास का सदस्य बनाया गया है.

RSS की जिम्मेदारी

2012 में सिविल सेवाओं से रिटायर्ड होने के बाद वे संघ की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं. उन्हें नगर संघ चालक, जिला संघ चालक, अवध प्रांत के प्रांत संघ चालक और मौजूदा वक्त में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सर संघ चालक के पदभार सौंपा गया है.

लेंगे कामेश्वर चौपाल की जगह

कामेश्वर चौपाल दलित समाज से ताल्लुक रखते थे. उनके निधन के बाद से ये चर्चा थी कि उनकी जगह पर किसे नया ट्रस्टी बनाया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के ही एक और सदस्य राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन के बाद खाली हुए पद पर किसकी नियुक्ति होगी, इस बात को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों की मानें तो अगली बैठक में इस इस मुद्दे पर सहमति बन सकती है.