कभी यहां तो कभी वहां… पश्चिम UP में हर तरफ क्यों दिख रहे हैं ड्रोन, ये रही पूरी पड़ताल

पश्चिमी यूपी में बिना अनुमति उड़ान भर रहे ड्रोन सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा रहे हैं. बागपत जिले के कई इलाकों में ये ड्रोन खुलेआम ध़ड़ल्ले से बिक रहे हैं. जिनका कोई रजिस्ट्रेशन या निगरानी सिस्टम नहीं है. ये ड्रोन कैसे सुरक्षा के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं, आपको बताते हैं.

बाजारों में ड्रोन खुलेआम बिक रहे

पश्चिमी यूपी के बागपत में बिना अनुमति के उड़ रहे ड्रोन सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि कुछ गांवों में लोग रातभर जागकर ड्रोनों की निगरानी कर रहे हैं. जैसे ही गांववालों को कोई ड्रोन उड़ता दिखाई देता है, वे पुलिस को सूचना देते हैं. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी खासा परेशान हैं. इन ड्रोन की उड़ानों से इलाके दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते ये किसी बड़े खतरे के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है.

धड़ल्ले से बिक रहे ड्रोन

जहां सुरक्षा एजेंसियां ड्रोनों की निगरानी में जुटी हुई तो वहीं बाजारों में इन ड्रोन की बिक्री खुलेआम हो रही है. इनकी कीमतें ₹2000 से ₹10000 तक हैं. ये ड्रोन रजिस्टर्ड नहीं होते और पुलिस के पास इनका कोई रिकार्ड नहीं होता. दुकानदार इन्हें धड़ल्ले से बेच रहे हैं. इनमें लगे हाई-रेजोल्यूशन कैमरे वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिहाज से काफी सक्षम हैं.

ड्रोन खरीदने वालों से न तो कोई आइडी ली जाती है और न ही किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। कुछ दुकानदार तो बिना बिल दिए ही ये डिवाइसेस बेच रहे हैं, जिससे इनकी निगरानी लगभग असंभव हो जाती है। साथ ही, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी ये आसानी से मंगवाए जा सकते हैं, जो इस समस्या को और भी गंभीर बना देता है.

बढ़ रही चिंताएं

इन ड्रोन का उपयोग तेजी से शादी समारोह, निजी कार्यक्रमों और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने में हो रहा है. लेकिन प्रशासन के पास इनका कोई रिकॉर्ड नहीं होता, जिससे इनका दुरुपयोग अपराध या जासूसी जैसी गतिविधियों में किया जा सकता है. इसके अलावा, वायरलेस रिमोट से चलने वाले छोटे हेलीकॉप्टर भी बिना अनुमति के बेचे जा रहे हैं.

हाल ही में बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ने की झूठी अफवाह फैलने पर अफरा-तफरी मच गई थी और इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में लिया. यह घटना दिखाती है कि अगर समय रहते इसके लिए नियम नहीं बनाए जाते तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.

पुलिस ने ये कहा

इस मामले में बड़ौत कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि एसपी द्वारा अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है. हांलाकि पुलिस का कहना है कि एहतियातन दुकानों की जांच की जाएगी और निर्देशों के तहत अवैध रूप से ड्रोन बेचने वाले दुकानदारों पर सख्ती बरती जाएगी.