डिटेंशन सेंटर पर सियासी बवाल! पूर्व मंत्री कमाल अख्तर बोले- मेडिकल कॉलेज बनाइए

पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता कमाल अख्तर ने एक समीक्षा बैठक के दौरान BLA के कार्यों की समीक्षा करते हुए कई गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने गोरखपुर में बन रहे डिटेंशन सेंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को इसकी आवश्यकता और उद्देश्य साफ करना चाहिए. कमाल अख्तर ने सुझाव दिया कि अगर मुरादाबाद में डिटेंशन सेंटर की जगह मेडिकल कॉलेज बनाया जाए तो यह जनता के लिए अधिक उपयोगी होगा.