बलिया-बनारस से लेकर नोएडा-गाजियाबाद तक बदला मौसम, मानसून के बाद राहत दे रही बेमौसम की बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून के बाद अब बेमौसम बारिश जारी है, जिससे चिलचिलाती गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है. पूर्वांचल के बाद आज पश्चिमी यूपी में भी भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक रहेगा. इस संबंध में मौसम विभाग ने नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल Image Credit:

कहते हैं कि बेमौसम की बारिश आफत की तरह होती है, लेकिन मानसून की विदाई के बाद भी उत्तर प्रदेश में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी में यही बेमौसम की बारिश बड़ी राहत दे रही है. बलिया-बनारस समेत पूरे पूर्वांचल में कहीं धीमी तो कहीं तेज तथा लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी मौसम बदला बदला सा है. यहां भी आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. संभावना है कि नोएडा-गाजियाबाद में हल्की तो मेरठ मुरादाबाद में भारी बारिश हो सकती है.

इस बारिश की वजह से यूपी वालों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज रविवार को और कल सोमवार को उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है. आशंका है कि पूर्वांचल की तुलना में आज ज्यादा बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाली है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक देखने को मिल सकता है.

पूर्वांचल में थम जाएगा बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह कहते हैं कि पश्चिमी झारखंड, दक्षिणी बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ पर इस समय अवस्थित चिन्हित निम्नदाब क्षेत्र बना है और यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ते हुए आज शाम तक पश्चिमी बिहार को कवर कर सकता है. इसकी वजह से पूर्वांचल में तीन चार दिनों से हो रही बारिश का दौर थम जाएगा. हालांकि एक नए संभावित पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. इस विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार और सोमवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं.

कई जिलों में बिजली गिरने के आसार

मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट में पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज गरज चमक के साथ बारिश के आसार जताए हैं. इस दौरान कहीं भी भारी बारिश तो नहीं होगी, लेकिन कुछ जिलों में बिजली गिरने की संभावना है. इसी प्रकार आज पश्चिमी यूपी में भी कई जगह बिजली कड़कने और कुछेक स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर आदि जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.