गंगा में बाढ़ का कहर… IMD का अलर्ट, नोएडा, वाराणसी सहित इन जिलों में आज भी बारिश
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. नोएडा, वाराणसी, लखनऊ में आज भी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गंगा नदी का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर है, तो कही बाढ़ के पानी में गिरावट देखी गई है.

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. आसमान में काले बादलों का साया बना रहेगा. आंधी-तूफान की स्थिति भी कई हिस्सों में दिखाई दे सकती है. लखनऊ मलीहाबाद में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 25 जुलाई को लखनऊ के तापमान में 2 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दिन यहां तेज बारिश होने के आसार हैं.
वाराणसी में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिजली की चमक और गरज भी देखने को मिल सकती है. गंगा नदी के मुहाने पर बचे इस शहर में इस पूरे हफ्ते बारिश होने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 जुलाई को यहां मूसलाधार तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
वाराणसी में बाढ़
वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं और न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वाराणसी के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. गंगा नदी के ऊफान और बाढ़ को लेकर यहां पर अलर्ट जारी किया गया है. वाराणसी में डुमराव कॉलोनी, भेलपुर, सालारपुर, जलालीपुरा आदि क्षेत्र बाढ़ की चपेट में हैं, जहां पर रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां के कुछ इलाकों बाढ़ से बुरे हालात हैं तो वहीं बाढ़ का पानी कम हो रहा है. वरुणा नदी में भी गंगा के बढ़े जलस्तर का प्रभाव देखने को मिल रहा है. लोग अपने-अपने घरों से पलायन करके दूसरी ओर शरण ले रहे हैं.
रायबरेली में इस पूरे हफ्ते बारिश वाला मौसम रह सकता है, हालांकि तेज बारिश को लेकर यहां पर अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भी मानसून वाली झमाझम बारिश देखने को मिलने की पूरी संभावना है. वहीं राज्य का पूर्वी हिस्सा भी बारिश से प्रभावित हो सकता है.
नोएडा का मौसम
एक्यू वेदर के मुताबिक, नोएडा मे आज यानी गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, बीती रात उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे, जिससे मानसून सीजन में एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ा. क्योंकि लगातार बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. यहां आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है.



