लखनऊ की मशहूर ‘प्रकाश कुल्फी’ पर CGST का शिकंजा, टैक्स चोरी की जांच में जुटी टीमें
लखनऊ की प्रसिद्ध मिठाई ब्रांड प्रकाश कुल्फी के पांच ठिकानों पर सीजीएसटी विभाग ने छापेमारी की है. टैक्स स्लैब में गड़बड़ी और कर चोरी के आरोपों की जांच की जा रही है. प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि ने इसे नियमित जांच बताया है, लेकिन जांच में करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है. ऐसे में बड़ी टैक्स चोरी का यहां पर खुलासा किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यूं तो खान-पान के लिए काफी मशहूर है. लेकिन, यहां पर दशकों पुरानी मशहूर मिठाई ब्रांड के ठिकानों सीजीएसटी विभाग की गाज गिरी है. यहां का फेसम ब्रांड ‘प्रकाश कुल्फी’ है. इसके ठिकानों पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. फिलहाल के लिए अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग और फर्म के मुख्य कार्यालय समेत कुल पांच ठिकानों पर CGST की टीमों ने एक साथ छापेमारी की है.
टैक्स स्लैब में गड़बड़ी का आरोप
गोमतीनगर के विभूतिखंड के CGST ऑफिस के सूत्रों के मुताबिक, प्रकाश कुल्फी पर मिल्क प्रोडक्ट्स, कुल्फी और आइसक्रीम जैसे उत्पादों के टैक्स वर्गीकरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. इन उत्पादों पर अलग-अलग टैक्स स्लैब लागू होते हैं, लेकिन फर्म पर एक ही श्रेणी में टैक्स भरने का आरोप है.
इस शिकायत की सच्चाई जानने के लिए CGST की टीमों ने गुरुवार को अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग और फर्म के मुख्य कार्यालय पर दस्तावेजों और टैक्स रिटर्न की गहन जांच की. जांच के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए. शुरुआती संभावनाओं के मुताबिक, करीब दो करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आ सकता है.
क्या बोले प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि?
प्रकाश कुल्फी के अमीनाबाद प्रतिष्ठान से जुड़े विक्की ने इस कार्रवाई को रूटीन जांच करार दिया. उन्होंने कहा कि यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि आम जांच की प्रक्रिया थी. CGST की टीम ने कुछ सवाल पूछे, जिनका हमने पूरा सहयोग करते हुए जवाब दिया.
CGST अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, जब्त किए गए डॉक्यूमेंट की जांच के बाद टैक्स चोरी की राशि और दूसरी अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है. अगर आरोप सही पाए गए, तो फर्म पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
प्रकाश कुल्फी की लोकप्रियता है पुरानी
प्रकाश कुल्फी लखनऊ की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जो दशकों से अपने स्वाद के लिए जानी जाती है. अमीनाबाद और चौक के अलावा गोमतीनगर, आलमबाग जैसे प्रमुख इलाकों में इसके कई आउटलेट्स हैं. प्रदेश से लेकर देश भर के लोग इसकी कुल्फी और दूसरी मिठाइयों का स्वाद लेने आते हैं.



