पश्चिमी यूपी में तीन दिन मूसलाधार बारिश! 4 जिलों में ऑरेंज तो 10 में येलो अलर्ट; जानें नोएडा-गाजियाबाद और लखनऊ का मौसम
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में मानसून का प्रकोप आज से शुरू होने की आशंका है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, शामली, मुज़फ्फरनगर जैसे जिलों में तेज बारिश और तूफान की संभावना है. आज 20 से ज्यादा जिलों में बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.
उत्तर प्रदेश में मानसून का कहर सोमवार से पश्चिमी यूपी में तूफान और बारिश बनकर बरपाने वाला है. अगले तीन दिन तक यहां के लोगों को बढ़ती गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर और आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग पर 25 जुलाई को बने अवदाब के बाद से राज्य में मानसून का मिजाल बदला था. इसके बाद से यूपी के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौरा जारी है. आज से यह पश्चिमी यूपी में आफत बरसाएगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इन 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के मुताबिक, 28 जुलाई को बागपत, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, संभल और इससे आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बारिश के छिंटें पड़ने की संभावना है. हालांकि, मौसम को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और बदायूं में तेज गरज के साथ बज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आंशिक बादले छाएं रहेंगे और कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी होने का अनुमान है.
लखनऊ रहेगा कूल, बारिश का अनुमान
आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मौसम सहावना रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश होने की संभावना है. लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.