लखनऊ-वाराणसी में तेज बारिश, मेरठ-वाराणसी-नोएडा में कैसा रहेगा आज का मौसम?
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे उमस और गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. कैसा रहेगा वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, मेरठ और वाराणसी में आज का मौसम, इसके बारे में जानते हैं.
उत्तर प्रदेश में उमस और गर्मी की वजह से लोग बेहाल हैं. सितंबर का आधा महीना बीत गया है. लेकिन मई-जून वाली गर्मी की तरह तापमान बढ़ा हुआ है. ऐसे में बीते दिन कुछ जगहों पर हुई हल्की बारिश की वजह से उमस काफी बढ़ गई. बात करें नोएडा की तो मौसम विभाग की तरफ से आज यहां पर बारिश की संभावना जताई गई है.
नोएडा में आज का अधिकमत तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 19 सितंबर से 23 सितंबर के बीच मौसम साफ बना रहने का अनुमान लागाया गया है.
वाराणसी में बारिश का येलो अलर्ट
वाराणसी में आने वाले तीन दिनों तक बारिश वाला मौसम बना रह सकता है. यानी 18,19 और 20 सितंबर को .यहां हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. 21 और 22 सितंबर को बारिश नहीं लेकिन, आसमान में बादलों का साया बने रहने की संभवाना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से 23 सितंबर को फिर से बारिश हो सकती है.
लखनऊ में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग की तरफ से राजधानी में आज तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 सितंबर को भी यहां तेज बारिश होने की संभावना है. आज यहां पर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि बारिश की वजह से तापमान में गिरावट रह सकती है. 20 से 23 सितंबर के बीच तापमान बढ़ने की वजह से उमस और गर्मी देखने को मिल सकती है. आज यहां का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मेरठ का मौसम
मेरठ में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. यहां पर आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. तापमान में बढ़त है, लेकिन यहां पर आद्रता में कमी बताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां की अधिकतम आद्रता 85 और न्यूनतम 70 रह सकती है. 19-23 के बीच यहां पर बारिश होने की संभावना नहीं है, बल्कि मौसम साफ बना रहेगा.
अयोध्या में झमाझम बारिश
अयोध्या में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है. यहां पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 और 20 सितंबर को भी यहां बारिश हो सकती है. 17 सितंबर को हुई तेज बारिश की वजह से यहां पर तापमान में गिरावट है. आज यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सिसयस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.