काशी में अघोर चतुर्दशी, विशेष अनुष्ठान पर तंत्र साधक, सुनकर रह जाएंगे दंग!

अघोर चतुर्दशी पर वाराणसी के महाश्मशान हरिश्चंद्र घाट पर दुनियां भर से अघोर पंथ के साधक और अघोरी आधी रात को जुटे. आधी रात को अघोर योगिनी श्मशान पीठ पूजन का आयोजन किया गया था. ये विशेष पूजा भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को हो की जाती है क्यूंकि अघोर पंथ का मानना है कि इसी दिन भगवान शिव ने काशी की स्थापना की थी. ये विशेष पूजा जिसे चक्र पूजा और भैरवी पूजा भी कहते हैं सिर्फ हरिश्चंद्र घाट जिसे अघोर योगिनी श्मशान पीठ भी कहते हैं यहीं होती है.