मामूली कहासुनी में भिड़े IIT और आर्ट फैकेल्टी के छात्र, खूब चले लाठी डंडे; रात के अंधेरे में कुरुक्षेत्र बना BHU कैंपस
बीएचयू कैंपस में रविवार रात कला संकाय और आईआईटी के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. केक काटने के दौरान शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. उधर, आईआईटी प्रशासन ने कैंपस की सुरक्षा बढ़ाने की बात की है.

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में रविवार की रात बड़ा बवाल हुआ. मामूली सी बात पर कैंपस में आर्ट फैकेल्टी और आईआईटी के छात्र आमने सामने आ गए. फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. यहां तक कि दोनों ओर से पथराव और तोड़फोड़ भी किया गया. नौबत यहां तक आ गई कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्ष के छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना बीएचयू कैंपस में बिड़ला (सी) चौराहे के पास की है. यहां रविवार की रात बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्र अपने किसी साथी का बर्थडे मना रहे थे. केक काटा जा रहा था. इसी दौरान कुछ छात्र चौराहे से आईआईटी कैंपस की ओर जाते नजर आए. ऐसे में बिड़ला हॉस्टल के छात्रों ने उन्हें रोक लिया. फिर इनके बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि आईआईटी कैंपस में उन्हें नहीं जाने दिया जाता, इसलिए वह भी इधर से उन्हें नहीं जाने देंगे. इसी बात पर दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
पुलिस ने संभाला मामला
इतने में किसी छात्र ने वहां खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की, वहीं दूसरे छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे पूरे कैंपस में हंगामा हो गया. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया. उधर, घटना पर आईआईटी प्रशासन ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए आर्ट फैकेल्टी का रास्ता बंद कराया गया था. दूसरे पक्ष के छात्र इसका विरोध कर रहे थे. वहीं आईआईटी के छात्रों ने बताया कि वह बैरियर से निकलकर अपने कैंपस की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बिड़ला चौराहे पर आरोपी छात्रों ने उन्हें रोका और मारपीट की.
अब ये होगा एक्शन
आईआईटी के डायरेक्टर अमित पात्रा के मुताबिक इस घटना के बाद IIT कैंपस की सुरक्षा और मजबूत की जाएगी. वहीं घटना में जिन छात्रों को चोटें आई हैं, उनके समुचित इलाज केसाथ ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. वहीं घटना के बाद मौकेपर पहुंचे भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है. सभी छात्रों को उनके हॉस्टल में भेजने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज कब्जे में लिया है. पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है. जो भी आरोपी इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.