गंगा किनारे गूंजती रहीं ‘पापा-पापा’ की चीखें… पत्नी से झगड़े के बाद बच्चों संग नदी में कूदा पिता, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में घर की कलह ने दो बच्चों की जान ले ली. पत्नी के झगड़े की वजह से पिता ने अपने दो बच्चों को गंगा में फेंक दिया और खुद भी कूद गया. लेकिन, इस मामले में पिता की जान बच गई वहीं दोनों बच्चे गहरे पानी में समा गए. पुलिस दोनों बच्चों के शव की तलाश कर रही है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक पिता ने अपने ही बच्चों को नदी में फेंक दिया. इसके पीछे की वजह पत्नी से झगड़ा होना है. इतना ही नहीं दोनों बच्चों को गंगा में फेंक कर वह खुद भी नदी में कूद गया था, लेकिन उसका पिता बच गया और दोनों बच्चे नदी में डूब गए. दो बच्चों को गंगा में फेंकने वाले दुर्गा सोनकर ने अपने ही बच्चों की हत्या की बात कुबूल की. दोनों बच्चों के शवों की तलाश की जा रही है.
इस मामले में चौबेपुर थाने की पुलिस ने बताया कि हत्या की नियत से ही दुर्गा दो दिन पहले अपने दोनों बच्चों के साथ रिंग रोड फेज़ 3 के गंगा पुल पर पहुंचा था. पहले उसने छोटे बेटे आशीष (5 साल ) और फिर बड़े बेटे संदीप (7 साल ) को गंगा में फेंका उसके बाद वो खुद भी कूद गया. कुछ ही देर में दोनों बेटे पानी के अंदर समा गए. पिता भी तेज बहाव में मुस्तफाबाद की ओर बह गया. चौबेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा सोनकर की उम्र तकरीब तीस साल है.
सब्जी बेचकर चलाता था घर
दुर्गा सोनकर सब्जी बेचकर अपना जीवन यापन करता है. पैसों की थोड़ी तंगी और पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा की वजह से वो तनाव में रहता था. सोमवार को भी पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था. पूछताछ में कि पत्नी समेत परिवार के दूसरे सदस्यों ने बताया कि विवाद के बाद दुर्गा ने कहा था कि आज सारा किस्सा खत्म कर दूंगा.
दुर्गा सोनकर को लोगों ने बचाया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तबियत ठीक होते ही वो जिला अस्पताल से फरार हो गया. गिलट बाज़ार से उसकी गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल, दोनों बच्चों के शवों की तालाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है.
पापा-पापा चीखते रहे बेटे
इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार को संदीप और आशीष पुल के बीच खड़े होकर गंगा की लहरों को देख रहे थे. अचानक दुर्गा ने पहले बेटे आशीष को फेंका. संदीप यह देखकर चिल्लाया लेकिन, तब तक दुर्गा ने उसे भी फेंक दिया. पुल से नीचे गिरते ही दोनों पापा… पापा चीख रहे थे. तब तक दुर्गा भी कूद गया. पिता और दोनों बेटे आसपास ही थे. लोगों ने पुलिस बताया कि कुछ ही देर में दोनों बेटे पानी के अंदर समा गए.



