KGMU लव जिहाद: डॉक्टर वाहिद अली को पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद से हटाया गया

KGMU के पैथोलॉजी विभाग के विभागआध्य डॉ. वाहिद अली को उनके पद से हटा दिया गया है. उनपर विभाग में धार्मिक आयोजन कराने. हिंदू महिला डॉक्टरों पर धर्मांतरण का दबाव बनाने और आरोपी रमीज की मदद करने का आरोप लगा है.

केजीएमयू Image Credit:

किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला सामने आया था. अब इस मामले में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने पैथोलॉजी विभाग के विभागआध्य डॉ. वाहिद अली को उनके पद से हटा दिया है. यह फैसला विभाग में चल रही संदिग्ध गतिविधियों और मुख्य आरोपी डॉ. रमीज उद्दीन को कथित तौर पर संरक्षण देने के आरोपों के बाद लिया गया है. इससे पहले डॉ. वाहिद अली की छुट्टी को निरस्त किया गया था, लेकिन अब उन्हें पूरी तरह पद से हटा दिया गया है.

डॉक्टर रश्मि कुशवाहा को फैकल्टी इंचार्ज की जिम्मेदारी

उनकी जगह पैथोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि कुशवाहा को फैकल्टी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पैथोलॉजी विभाग की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने आरोप लगाया था जूनियर रेजिडेंट डॉ. रमीज उद्दीन नायक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, निजी फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल किया और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई थी. इसके डॉक्टर रमीज को दिसंबर 2025 में उनके पद से निलंबित किया गया. इसके बाद डॉ रमीज के परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई गई और बाद में गिरफ्तार भी किया गया. जांच में विभाग के कुछ फैकल्टी सदस्यों पर आरोप लगा कि उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की.

डॉ. वाहिद अली पर लगे ये गंभीर आरोप

डॉ. वाहिद अली पर रूप से आरोप हैं कि उन्होंने विभाग में धार्मिक आयोजन कराया. हिंदू महिला डॉक्टरों पर धर्मांतरण का दबाव बनाया और आरोपी रमीज की मदद की. कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आंतरिक जांच समिति गठित की. इसमें आरोपों की पुष्टि हुई. विश्वविद्यालय प्रशासन ने न केवल आरोपी रेजिडेंट के खिलाफ सख्त कदम उठाए, बल्कि विभागीय स्तर पर भी सुधार किए. मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी गई और जांच अब यूपी एसटीएफ के हवाले है. एसटीएफ की जांच में डॉक्टर रमीज कनेक्शन PFI और छांगुर ग्रुप से होने के शुरुआती सबूत भी मिले हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में हुए विस्फोट में लखनऊ में पकड़ा गया एक डॉक्टर भी रमीज के संपर्क में था.