‘कपड़े उतारकर बैठता कादरी, कहता मेरी पूजा करो’…. महिला ने डॉक्टर पर लगाया धर्मांतरण का आरोप
वाराणसी के सिगरा इलाके में एक डॉक्टर नईम कादरी ने महिला और उसके पूरे परिवार पर धर्मांतरण का दबाव बनाया. महिला का आरोप है कि कादरी ने उसे इंजेक्शन देकर कई सालों तक उसका शोषण किया है. आरोपी कई बार कपड़े उतारकर महिला के सामने बैठ जाता था और खुद की पूजा करने को भी कहता था.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अवैध तरीके से धर्मान्तरण कराने का बड़ा नेक्सस आया सामने आया है. यहां पर दवाखाने की आड़ में अवैध धर्मान्तरण कराने का मामला डॉक्टर नईम कादरी पर लगाया गया है. पीड़िता का बड़ा आरोप है कि उसका जबरन धर्मान्तरण कराने की कोशिश की गई है. ये मामला वाराणसी के नई सड़क में राहत दवाखाना का है.
दवाखाना चलाने वाले डॉक्टर नईम कादरी पर सिगरा की रहने वाली महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर नईम कादरी जो ख़ुद को बाबा कहलवाता है और वो अपनी पूजा भी करवाता है. उसने उसके परिवार पर कब्जा कर रखा है. नशीला इंजेक्शन लगा कर बाबा ने कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया है. अब उसकी नज़र उसकी बेटी पर थी.
पूरे परिवार को इस्लाम कुबूल करने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि बाबा उसको सपरिवार इस्लाम कुबूल करने के लिए कई साल से दबाव बना रहा था. बाबा जब मन होता घर पर चला आता और नंगे बैठ जाता और कहता कि मेरी पूजा करो. अपना जूठा मिठाई खिलाता और पानी पिलाता. रमजान में जबरदस्ती रोजे रखवाता. इतना ही नहीं बेटे का खतना कराने की जबरदस्ती करता. पिछले साल भर से बेटी का निकाह कराने का दबाव बना रहा था.पीड़िता ने दावा किया कि यूपी के कई शहरों के अलावे बिहार और झारखंड में भी ये झाड़ फूंक और इलाज के लिए जाता था. दूसरे राज्यों में भी कई लोग हैं जो इसके प्रभाव में हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.
2006 में बाबा के सम्पर्क में आई थी
पीड़िता ने टीवी 9 डिजिटल से बातचीत के दौरान बताया कि 2006 में जब उसकी डिलीवरी हुई थी और बिटिया का जन्म हुआ था. उसी समय वो इस बाबा के सम्पर्क में आई थी. उसकी हालत तब क्रिटिकल थी और कुछ लोगों के कहने पर वो इस बाबा के सम्पर्क में आई. तब से बाबा ने एक तरह से परिवार पर कब्जा कर लिया है और पति को धमकाता है कि सपरिवार इस्लाम स्वीकार करो नहीं तो गोलियों से भून दिए जाओगे.
पीड़िता के वकील ने कहा कि हमने सिगरा थाने में केस दर्ज करा दिया है और आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लेकिन, इसकी जांच होनी चाहिए कि इसके अवैध धर्मान्तरण कराने का नेक्सस कहां तक फैला है? एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने टीवी 9 डिजिटल को बताया कि फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन, हम इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. इसके सीडीआर और इंटरनेट को खंगाला जा रहा है और इसके पास दवाखाना चलाने का लाइसेंस और डिग्री थी या नहीं हम इसकी भी जांच कर रहे हैं.



