यात्रा मार्ग पर इंतजार करते रह गए भक्त, आश्रम से बाहर क्यों नहीं आ रहे संत प्रेमानंद? सामने आई ये वजह

संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा स्वास्थ्य कारणों की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. दो दिनों से भक्त उनके दर्शन के लिए इंतजार कर रहे थे, जिस पर आश्रम ने स्पष्टीकरण दिया है. महाराज किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं. फिलहाल आश्रम ने भक्तों से मार्ग पर इंतजार न करने का आग्रह किया है. कहा है कि स्वास्थ्य सुधार होने पर पदयात्रा दोबारा से शुरू होगी और इसकी पूर्व सूचना सोशल मीडिया के जरिए दी जाएगी.

प्रेमानंद की पदयात्रा स्थगित Image Credit:

राधा रानी के भक्त संत प्रेमानंद महाराज दो दिन से पदयात्रा पर नहीं निकल रहे हैं. वहीं रोज नियत समय पर हजारों की तादात में उनके भक्त पदयात्रा मार्ग पर उनके दर्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं. संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम से बाहर नहीं निकलने पर भक्तों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं. भक्तों की हालत को देखते हुए संत प्रेमानंद के आश्रम ने आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि महाराज की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है.

आश्रम ने भक्तों से आग्रह किया किया है कि वह यात्रा मार्ग पर महाराज का इंतजार ना करें. आश्रम ने इसी के साथ संत प्रेमानंद महाराज के आश्रम से ना निकलने की वजह भी बताई है. बताया है कि उनका स्वास्थ्य इस समय ठीक नहीं चल रहा है. स्वास्थ्य कारणों की वजह से ही वह अपनी नियमित पदयात्रा पर भी नहीं निकल रहे हैं. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने भक्तों के लिए सोशल मीडिया में जारी संदेश में कहा है कि जैसे ही महाराज के स्वास्थ्य में सुधार होगा, वह पदयात्रा पर जरूर निकलेंगे.

जल्द शुरू होगी संत प्रेमानंद की पदयात्रा

इस संदेश में कहा गया है कि महाराज के पदयात्रा पर निकलने की पूर्व सूचना सोशल मीडिया के जरिए ही सभी भक्तों तक पहुंचा दी जाएगी. तब तक भक्तगण सड़क पर इस तरह से खड़े होकर महाराज का इंतजार ना करें. बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज वृंदावन के श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में रहते हैं और वह रोजा सुबह 4 बजे अपनी सोसाइटी से निकलकर श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते हैं. इस दौरान उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या भक्त पूरे रास्ते खड़े होकर उनका इंतजार करते हैं. इसके लिए देर रात से ही यात्रा मार्ग पर भक्तों का जुटान शुरू हो जाता है.

किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं प्रेमानंद

संत प्रेमानंद महाराज लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित है. कहा जाता है कि उनकी दोनों किडनी खराब है और वह डायलिसिस के सहारे जिंदा हैं. इसकी वजह से आए दिन उनकी तबियत खराब रहती है. इसकी वहज से पहले भी कई बार उनकी पदयात्रा को स्थगित किया जा चुका है. उधर, उनकी बीमारी की खबर आने के बाद वृंदावन ही नहीं, देश विदेश में बैठे भक्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी भक्तों ने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं.