बाराबंकी में शिमला से भी ज्यादा ठंडक, मेरठ ने कुल्लू को छोड़ा पीछे, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

नए साल के दस्तक देते ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान तेजी से घटा है. बाराबंकी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है जो शिमला से भी कम है. वहीं, मेरठ, अलीगढ़ और आगरा का अधिकतम तापमान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से भी कम रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल Image Credit:

यूपी में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड की जा रही है. ठंड के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में स्कूल बंद है. शीतलहर के चलते प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी में कम रिकॉर्ड की जा रही है. लखनऊ और गोरखपुर में तो कोहरे के चलते दृश्यता शून्य दर्ज किया जा रहा है.

कोहरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक भयंकर ठंड के साथ-साथ भारी ठंड देखने को मिल सकता है. सुबह-शाम कोहरा नजर आएगा. मौसम विभाग की माने तो आज यानी 02 जनवरी को बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस और आगरा जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है.

कोहरे के कहर को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक खासकर सुबह और रात के वक्त वाहन चलाने से बचने की कोशिश करना चाहिए. अगर किसी खास परिस्थितियों में आपको ऐसा करना पड़ रहा है तो अपनी गाड़ी की स्पीड को कंट्रोल में रखे. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके.

मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

शिमला से भी ठंडा बाराबंकी

प्रदेश में ठंड अपने रौद्र रूप में आ चुका है. पिछले 24 घंटे के दौरान बाराबंकी में सबसे कम 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, शिमला में न्यूनतम तापमान 04 डिग्री रहा. यानी इस वक्त बाराबंकी में शिमला से भी ज्यादा ठंडक है. इसके अलावा गोरखपुर में 4.4, हरदोई में 4.5, आयोध्या में 5 और सुल्तानपुर में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान पाया गया.

कुल्लू से भी ज्यादा मेरठ में गलन

अधिकतम तापमान में भी भारी कमी आई है. मेरठ में तो दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. प्रदेश में अलीगढ़ में 15.4, आगरा में 15.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इससे ज्यादा तापमान तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में रहा. यहां अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.