एसिड से जला चेहरा, खुली पैंट… इस हाल में मिला महिला कांस्टेबल का शव, मर्डर से पहले रेप की आशंका

बाराबंकी में हाईवे किनारे मिली एक महिला कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव पुलिस की वर्दी में पड़ा था, लेकिन पैंट खुली थी. वहीं चेहरे पर तेजाब डालकर जलाया गया था. आशंका है कि मर्डर से पहले महिला कांस्टेबल के साथ रेप हुआ है.

मौके पर पहुंची बाराबंकी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हाईवे किनारे एक महिला कांस्टेबल का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव पुलिस की वर्दी में पड़ा था, लेकिन पैंट उतरी हुई थी. वहीं चेहरे पर तेजाब डालकर जलाया गया था. आशंका है कि मर्डर से पहले महिला कांस्टेबल के साथ रेप हुआ है. आशंका यह भी है कि पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाला गया होगा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले में अभी कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है.

पुलिस के मुताबिक महिला कांस्टेबल का शव बाराबंकी में बांदा-बहराइच हाईवे पर मिला है. शव वर्दी में लेकिन अर्द्धनग्न हालत में था. चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ था. वर्दी पर लगे नेम प्लेट से शव की पहचान हो सकी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बाराबंकी की मसौली थाना पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि यह महिला कांस्टेबल 2017 बैच की है. पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद उसके परिजनों को सूचित किया है.

पुलिस ने पहनाया पैंट

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला कांस्टेबल का पैंट शव के पास ही पड़ा था. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे पैंट पहनाया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने फोरेंसिक टीम के साथ खुद छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक मौत के कारण साफ नहीं हो सके हैं. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह मामला संदिग्ध है.

सुल्तानपुर की रहने वाली थी महिला कांस्टेबल

आईजी अयोध्या मंडल प्रवीण कुमार के मुताबिक प्राथमिक जांच में यह पूरा मामला सोची समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया लगता है. फोरेंसिक टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पता चला है कि महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रविवार को रामनगर स्थित महादेव मंदिर में थी. वह ड्यूटी पर गई भी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मंगलवार की सुबह उसका शव हाईवे किनारे मिला है. वह मूल रूप से सुल्तानपुर जिले की रहने वाली थी. पिछले साल 11 अगस्त 2024 को उसकी पोस्टिंग बाराबंकी के सुबेहा थाना में मिली थी.

कांस्टेबल पर दर्ज कराया था रेप का मुकदमा

साल 2024 में ही इस महिला कांस्टेबल ने बाराबंकी कोतवाली में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. उस समय यह मामला सुर्खियों में रहा था. इस मुकदमे की जांच अभी जारी है. आशंका है कि महिला कांस्टेबल की हत्या के पीछे वो घटना हो सकती है. हालांकि जब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिल जाता, पुलिस अभी कुछ कहने से परहेज कर रही है.