‘स्पेशल 26’ का आतंक… बुलंदशहर में फिल्मी स्टाइल में आई फर्जी CBI और लूट लिया पूरा घर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 'नकली CBI' बनकर अपराधियों ने एक व्यापारी के घर लाखों रुपये लूट लिए. यह सब 'स्पेशल 26' फ़िल्म के स्टाइल में किया गया. 3-4 बदमाश CBI ऑफिसर बनकर घर में घुसे, सबके मोबाइल फ़ोन छीन लिए और बंधक बना लिया. फिर लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी लेकर भाग गए.

पीड़ित व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल Image Credit:

बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हड़कंप मच गया. जब बदमाश फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. दो बाइक से आए कुछ बदमाश फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर एक व्यापारी के घर में घुस गए. सभी के मोबाइल छिन लिए और परिवार को बंधक बनाकर करीब 5 लाख रुपये नकद और जेवरात लूट लिए.

यह घटना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पोखर की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या 3 से 4 थी. सभी फर्जी CBI अधिकारी बनकर पहुंचे थे. पहले परिवार को एक नोटिस दिखाकर कार्रवाई का डर बनाया. फिर घर में रखी नगदी और जेवरात समेट कर फरार हो गए. बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया था.

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

यह लूट एक बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर में हुई है. परिजनों के मुताबिक, वारदात के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए और सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. ताकि कोई बाहर संपर्क ना कर सके. वहीं बदमाशों के जाते ही किसी तरह परिवार ने बाहर निकाल कर अनूपशहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी.

फिल्मी स्टाइल में हुई इस लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर अनूपशहर कोतवाल सहित भारी पुलिस पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचा और परिवार से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल में जुड़ गया. पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस टीमों को रवाना कर दिया.ट

इलाके में नाकाबंदी, बदमाशों की तलाश में पुलिस

फिलहाल पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है. एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.