नोएडा में डॉग लवर युवती से दोस्ती, फिर शोषण और गर्भपात… आरोपी डॉक्टर अब फरार

नोएडा में एक डॉग लवर युवती के साथ धोखाधड़ी और शारीरिक शोषण का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप एक वेटरनरी डॉक्टर पर लगा है. डॉक्टर ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती को लिव-इन में रखा, फिर पता चला कि वह शादीशुदा है. उसने युवती का जबरन गर्भपात भी कराया.

नोएडा में वेटरनरी डॉक्टर का फ्रॉड Image Credit:

नोएडा में एक वेटरनरी डॉक्टर पर डॉग लवर युवती को धोखे में रखने का गंभीर आरोप लगा है. डॉक्टर ने प्यार और शादी का झांसा देकर युवती को लिव-इन में रखा, फिर पता चला कि वह शादीशुदा है. विरोध करने पर उसने युवती का शारीरिक शोषण किया और जबरन गर्भपात भी कराया. अब आरोपी डॉक्टर फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती गौर सिटी की रहने वाली है और जानवरों से बेहद लगाव रखती है. इसी दौरान उसकी पहचान एक वेटनरी डॉक्टर से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का वादा किया. और दोनों लिव-इन में रहने लगे.

मोबाइल में फैमिली की फोटो देख खुला राज

युवती ने बताया कुछ समय बाद उसे मोबाइल के द्बारा जानकारी हुई कि डॉक्टर पहले से शादीशुदा है और उसका परिवार भी है. जब युवती ने इस पर सवाल उठाए तो डॉक्टर का रवैया बदल गया. आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने युवती के साथ मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दी.

युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने दबाव बनाकर उसका गर्भपात कराया, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से टूट गई. डॉक्टर पहले से शादीशुदा था, जिसने धोखे में रखकर उसका शारीरिक शोषण किया. पीड़ित का कहना है कि जब उसने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी डॉक्टर उसे छोड़कर गोरखपुर फरार हो गया.

युवती की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

पीड़ित ने इसके बाद हिम्मत जुटाकर नोएडा पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी. वहीं, नोएडा सेक्टर-113 थाना में यह शिकायत दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित युवती द्वारा थाने पर एक शिकायत दी गई है जिसके आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Latest Stories