गला काटकर पत्नी की हत्या, फिर धड़ से अलग कर ड्रम में छिपाया सिर; अपना ही सुहाग क्यों बन गया कातिल?
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में संपत्ति विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी लता देवी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी आशुतोष ने पत्नी का गला काटकर सिर को धड़ से अलग कर ड्रम में छिपा दिया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और इस सनसनीखेज वारदात की गहन जांच जारी है. यह घटना नगला खंगर थाना क्षेत्र की है.
अवैध संबंधों में बाधा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या की खबरें खूब आ रही हैं. इसी बीच एक पत्नी की हत्या करने और पर सिर को धड़ से अलग कर ड्रम में छिपाने का हैरतंगेज मामला आया है. इस वारदात के पीछे अभी तक संपत्ति विवाद की कहानी निकल कर आई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नगला खंगर थाना क्षेत्र के नगला नंदे गांव का है.
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव उसके घर से बरामद किया. सिर कटा शव घर में चारपायी पर पड़ा था. इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव ही नहीं, बल्कि पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान लता देवी पत्नी आशुतोष के रूप में हुई है. इस महिला की शादी 25 साल पहले हुई थी. हालांकि बीते कुछ समय से इनके घर में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.
मामूली कहासुनी में बड़ी वारदात
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. देखते ही देखते इनके बीच की कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसी दौरान पति आशुतोष ने गला काटकर लता देवी की हत्या कर दी. आरोप है कि पत्नी की मौत के बाद आशुतोष ने अपने भाइयों के साथ मिलकर सिर को धड़ से अलग किया और ले जाकर ड्रम में छिपा दिया. सीओ सिरसागंज अनिवेश सिंह के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम से महिला का सिर बरामद कर लिया है.
भाई ने लिखाई रिपोर्ट
पुलिस की सूचना पर पहुंचे महिला के भाई संजीव दीक्षित ने पुलिस में तहरीर दी है. इसमें बताया है कि उसके बहनोई आशुतोष ने ही अपने भाइयों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. संजीव ने बताया कि इनके घर में संपत्ति का विवाद चल रहा था. इस विवाद की वजह से आरोपियों ने उसकी बहन के साथ कई बार मारपीट भी की है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति आशुतोष को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.