ग्रेटर नोएडा में प्रेमी की अजीब हरकत, नाबालिग प्रेमिका की शादी अपने चचेरे भाई से करा दी; पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में एक सिरफिरे प्रेमी की अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. उसने नाबालिग प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए हैरान कर देने वाला कदम उठाया. प्रेमी ने प्रेमिका की अपने चचेरे भाई से दो बार अवैध शादी करा दी. पुलिस ने इस मामले में प्रेमी समेत 5 लोगों को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमी ने अपनी ही नाबालिग प्रेमिका की दो बार अवैध शादी करवा दी. उसने प्रेमिका की शादी अपने चचेरे भाई से करा दी. उसने नाबालिग प्रेमिका को अपने साथ रखने के लिए यह कदम उठाया. क्योंकि प्रेमिका नाबालिग है और खुद प्रेमी की उम्र भी 21 साल से कम है.
अपनी कम उम्र के कारण कानूनी शादी न कर पाने पर, प्रेमी ने प्रेमिका की दो बार शादी करा दी. पुलिस ने इस अजब कारनामे का खुलासा करते हुए प्रेमी समेत 5 लोगों को पॉक्सो एक्ट और BNS के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि यह सभी लोग कानून को चकमा देना चाहते थे. ताकि नाबालिग को कानून के नजरों में शादी करा कर अपने पास रख सकें.
क्यों कराई प्रेमिका की अपने भाइय से शादी?
रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया पीड़ित पिता ने 28 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनका आरोप था की उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को हिमांशु, दीपक उर्फ कल्ली और वंश त्यागी बहला-फुसलाकर ले गए हैं. पुलिस जांच में पता चला कि लड़की हिमांशु से प्रेम करती थी और 27 सितंबर को खुद उसके साथ चली गई थी.
क्योंकि वह नाबालिग थी और हिमांशु भी 21 वर्ष से छोटा था इसलिए दोनों की कानूनी शादी नहीं हो सकती थी. इसी समस्या को छिपाने के लिए गैंग ने नाबालिग की शादी किसी और युवक (चिराग) से करा दी, जबकि उसे हिमांशु के साथ ही रख रहे थे. हिमांशु कोर्ट मैरिज करने वकील के पास पहुंचा था, लेकिन उम्र कम के कारण शादी नहीं हुई.
इलाहाबाद और गाजियाबाद में मंदिर में कराई शादी
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़िता ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया. 17 नवंबर को इलाहाबाद के एक मंदिर में हिमांशु और लड़की ने माला डालकर शादी रचाई. बाद में कोर्ट मैरिज कराने वकील के पास पहुंचे, लेकिन हिमांशु की उम्र कम होने के कारण मना कर दिया गया. इसके बाद गैंग ने नया प्लान बनाया.
प्लान के तहत कोर्ट से चिराग और नाबालिग लड़की की शादी करा दी. लेकिन लड़की से कहा कि रहना तुम्हे हिमांशु के साथ ही है. फिर बाद में 27 नवंबर को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में लड़की की शादी चिराग से करा दी गई. 4 दिसंबर को गाजियाबाद कोर्ट में उसी शादी को कानूनी रूप दे दिया गया.
पुलिस ने माना गेंग कानून को चकमा देना चाहता था
थाना प्रभारी ने बताया कि यह सभी लोग कानून को चकमा देना चाहते थे. दरअसल लड़की नाबालिक थी और इस नाबालिक लड़की को कानून की नजरों में शादी करवाकर प्रेमी हिमांशु के साथ रखा चाहते थे. पूरी कहानी में परिवार के लोगों की सक्रिय भूमिका सामने आई है. पुलिस ने पांच आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट और BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.