पति-जेठ को बेहोश कर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, मायके वालों ने हत्या का केस दर्ज करा दिया

झांसी में एक दुल्हन ने शादी के तीन महीने बाद ही प्रेमी के साथ फरार हो गई. घर से भागने समय वह अपने पति और जेठ को बेहोश करके 3 लाख रुपए के गहने और नकदी भी साथ ले गई. महिला पांच सालों से प्रेम संबंध में थी. ऐसे में उसने प्रेमी की खातिर इतनी बड़ी साजिश रच दी.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आई है. जहां एक नई नवेली दुल्हन ने शादी के महज तीन महीने बाद ही एक बड़ी साजिश को अंजाम दिया. उसने पहले पति और जेठ को नशीला खाना खिलाकर बेहोश किया, फिर घर में रखे लाखों के गहने समेटे और प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई. यह मामला किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, महिला पांच सालों से प्रेम संबंध में थी. ऐसे में उसने प्रेमी की खातिर बड़ी साजिश को अंजाम दिया. उसने अपने प्यार के चक्कर में पहले दूसरे शख्स से शादी की. फिर तीन महीने के अंदर ही 3 लाख के गहने और 50 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गई. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को उसके प्रेमी के साथ सूरत से गिरफ्तार कर लिया है.

घर वाले शादी समारोह में गए थे, इधर दुल्हन ने…

यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती की है. यहां के रहने वाले नवल किशोर ने अपने छोटे बेटे यशवंत की शादी तीन महीने पहले अमरौख गांव की रीना से की थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था. लेकिन 1 जून को दुल्हन ने बड़ा प्लान बनाया, जब घर के बुजुर्ग शादी समारोह में गए थे. घर पर केवल उसके पति और जेठ थे. उसने पति और जेठ को बेहोश कर दिया.

रीना ने दोनों के खाने में दवा मिलाकर बेहोश कर दिया. फिर घर से 3 लाख रुपए के गहने और 50 हजार कैश समेट कर प्रेमी रिंकू के साथ फरार हो गई. लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. उसके मायके वालों ने उल्टा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप जड़ दिया. लेकिन हकीकत तब सामने आई जब पुलिस ने ‘फरार दुल्हन’ को उसके प्रेमी संग सूरत से धर दबोचा.

पुलिस में दोनों पक्षों ने दायर की शिकायत

ससुराल वालों ने रीना के लापता होते ही थाने में शिकायत की. पुलिस कार्रवाई करने ही जा रही थी कि रीना के मायके वाले भी थाने पहुंच गए. उन्होंने उल्टा आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर शव गायब कर दिया गया है. इस आरोप से पुलिस असमंजस में पड़ गई और मामला उलझता चला गया. गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था.

मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने पकड़ा

पुलिस अपनी जांच में जुटी रही. इस दौरान रीना और रिंकू के मोबाइल बंद आ रहे थे. लेकिन एक बड़ी चूक ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. दरअसल रीना ने अपना मोबाइल रिंकू के भाई को दे दिया था. कुछ दिन पहले उसने झांसी की पाल कॉलोनी में मोबाइल को ऑन किया. जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रैक किया और एक टीम बनाकर दोनों को सूरत जाकर धर दोबाचा.

SP सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने किया खुलासा

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमी और फरार दुल्हन को गहनों और कैश समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ लूट, साजिश और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों पिछले 5 साल से प्रेम संबंध में थे. रीना शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में करना पड़ा. शादी के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा. फिर दोनों ने मिलकर इस ‘लव-ज्वैलरी स्कैम’ की प्लानिंग की और वारदात को अंजाम दिया.

रिपोर्ट: विवेक राजौरिया, टीवी9, यूपी