लखनऊ: सरयू एनक्लेव की 9वीं मंजिल से कूदी लड़की, मौत; डिप्रेशन से थी पीड़ित

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां एक 22 साल की लड़की ने नौवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की प्रज्ञा पैरामेडिकल की छात्रा थी. परिवार ने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

छात्रा ने इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सोमवार को एक लड़की ने इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दुखद घटना सरयू एनक्लेव अपार्टमेंट की है. उसने अपार्टमेंट के नौवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. मृतका के पिता ने आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉड हुई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. युवती की पहचान 22 वर्षीय प्रज्ञा के रुप में हुई है. वह पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रही थी. उसके पिता का नाम सरोज कुमार है, जो मूल रुप से जौनपुर के साहलूद्दीनपुर गांव के रहने वाले हैं. परिवार का कहना है कि प्रज्ञा डिप्रेशन की शिकार थी.

परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है

प्रज्ञा सरयू एन्क्लेव की E-1/905 फ्लैट में अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी. परिवार वालों का कहना है कि वह डिप्रेशन से पीड़ित थी और उसका इलाज काफी दिनों से चल रहा था. वह इसको लेकर काफी तनाव में रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. परिजनों की ओर से अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाया है.

बीमारी से तंग महिला ने कर ली थी सुसाइड

आज से करीब तीन महीने पहले भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. जब एक 57 साल की महिला ने बीमारी से तंग आकर सातवीं मंजिल से कुदकर जान दे दी थी. घटना 25 मई को लखनऊ के गोल्ड लाइन रीजेंसी अपार्टमेंट की है. हीरामणि नाम की महिला ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जुझ रही थीं. उसने देर रात सातवीं मंजिल पर अपने फ्लैट की बालकनी से कुदकर आत्महत्या कर ली थी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में CM आवास के सामने महिला ने खुद पर डाला केरोसिन, माचिस जलाने ही वाली थी कि…