नाबालिग साले से कुकर्म, दी नरक जैसी यातना; दिल दहला देगी हैवान बने मौलाना की करतूत

हापुड़ में एक मौलाना ने अपने नाबालिग साले के साथ कुकर्म किया और विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसकी हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी ने इस क्रूर अपराध का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्र से निकाला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

राष्ट्रीय राजधानी के पास उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक मौलाना की काली करतूत सामने आई है. आरोपी ने अपने नाबालिग साले के साथ ना केवल कुकर्म किया, बल्कि उसकी हत्या कर ससुराल वालों को गुमराह करते हुए शव का गाजियाबाद के डासना में कफन दफन भी करा दिया. हालांकि आरोप की पत्नी ने उसकी काली करतूतों का खुलासा कर दिया. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मौलाना को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. हापुड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र का है. 13 वर्षीय मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है. इसकी वजह से बच्चा अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. बच्चे के बड़े भाई के मुताबिक आरोपी बच्चे पर गंदी नजर रखता था और अपने पास ही सुलाता था. इसी बीच 9 जुलाई को मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ऐसे में आरोपी ने बच्चे के परिजनों ने गिरने से मौत की बात बताई और 15-20 लोगों के साथ बच्चे के शव को एंबुलेंस से गाजियाबाद के डासना लाकर कफन दफन करा दिया.

पत्नी ने किया मौलाना का राजफास

बच्चे के भाई के मुताबिक उसके पिता को दिखाई नहीं देता, लेकिन उन लोगों ने दफन के वक्त देखा कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट थे. चूंकि माहौल था, इसलिए उस समय दफीना तो दिया गया. इसी बीच उसकी बहन और आरोपी बहनाई शहजाद की पत्नी ने बच्चे की मौत का राजफास कर दिया. बताया कि उसके पति ने ही बच्चे के साथ कुकर्म किया और विरोध करने पर नरक जैसी यातना देते हुए उसकी हत्या कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

बच्चे के बड़े भाई के मुताबिक पांच साल पहले उसकी बहन की शादी आरोपी निवासी गांव उबारपुर थाना हाफिजपुर के रहने वाले शहजाद के साथ हुई थी. आरोपी को कोई बच्चा नहीं था. शहजाद मस्जिद में इमाम है. पीड़ित भाई के मुताबिक उसकी बहन ने बताया है कि आरोपी शहजाद आए दिन उसके भाई के साथ मारपीट करता था. पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.