‘सॉरी एवरीवन’, दो शब्द लिखकर कानपुर IIT के स्टूडेंट ने दे दी जान, सदमे में परिवार

आईआईटी कानपुर में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया. कैंपस के हॉस्टल में छात्र का शव पंखे से लटका मिला है. मौके से 'सॉरी एवरीवन' लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें व्यक्तिगत समस्याओं और कारणों का पता लगाया जाएगा. परिजनों को इस खबर से गहरा सदमा लगा है.

IIT कानपुर में छात्र ने आत्महत्या किया Image Credit:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के कैंपस में एक बार फिर दुखद घटना घटी है. यहां पढ़ाई कर रहे एक 26 वर्षीय छात्र ने सोमवार को अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सिर्फ इतना लिखा था- ‘सॉरी एवरीवन…’.

मृतक छात्र का नाम जयसिंह मीणा था, जो राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी थे. उनके पिता गौरी शंकर मीणा हैं. जयसिंह आईआईटी कानपुर में बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे.इस घटना ने संस्थान के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को गहरा सदमा लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

फांसी लगाने से पहले अपनी हाथ की नस भी काटी

जानकारी के मुताबिक, जयसिंह मीणा हॉस्टल नंबर दो के कमरा नंबर 148 में रहते थे. सोमवार सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, तो साथी छात्रों को शक हुआ. उन्होंने तुरंत हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा गया.

अंदर दाखिल होने पर पुलिस को जयसिंह का शव पंखे से लटकता हुआ मिला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने फांसी लगाने से पहले अपनी हाथ की नस भी काट ली थी. उसकी कलाई पर कई घाव पाए गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मंगलवार को परिजनों के कानपुर पहुंचने पर ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

जयसिंह छुट्टियों में घर लौटने की तैयारी में था- परिवार

छात्र के बड़े भाई सिद्धार्थ मीणा ने फोन पर बताया कि उन्हें दोपहर 12:30 बजे इस दुखद घटना की सूचना मिली. सिद्धार्थ ने कहा, “हम सभी सदमे में हैं. जयसिंह घर आने वाला था, लेकिन अब यह खबर…. उन्होंने आगे कहा कि 28 नवंबर को विंटर वैकेशन शुरू हो गई थीं और जयसिंह छुट्टियों में घर लौटने की तैयारी में था. लेकिन अचानक यह कदम क्यों उठाया?

परिवार के सदस्य जल्द ही कानपुर पहुंच रहे हैं और पुलिस से पूरी जांच की मांग करेंगे. एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सुसाइड नोट से प्रतीत होता है कि छात्र किसी व्यक्तिगत समस्या से गुजर रहा था, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं लिखा है. पुलिस छात्र के साथी छात्रों और हॉस्टल स्टाफ से पूछताछ कर रही है.