नोएडा: कूड़े के ढेर में मिली महिला की लाश, चेहरा जला हुआ और हाथ-पैर बंधे; मचा हड़कंप

नोएडा के सेक्टर-142 में कूड़े के ढेर से एक महिला का जला हुआ शव बैग में मिला है. मृतका के हाथ-पैर बंधे थे, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई है. पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है और पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है.

नोएडा क्राइम: कूड़े में मिली महिला की जली लाश Image Credit:

नोएडा के सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर जलने के निशान पाए गए.

महीला का शव पार्सल बेग में पैक था जिससे हत्या की आशंका और गहराती जा रही है. जानकारी के अनुसार सुबह डंपिंग ग्राउंड में काम कर रहे लोगों ने कूड़े के ढेर के पास एक संदिग्ध बैग पड़ा देखा. जब बैग से बदबू आने लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सेक्टर-142 थाना पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो दंग रह गए.

बेरहमी से हत्या फिर सबूत मिटाने की कोशिश

शव की हालत देखकर साफ है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर उसे सबूत मिटाने के इरादे से यहां फेंका गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे. साथ ही चेहरे और शरीर के कुछ हिस्सों पर जलने के निशान भी मिले हैं. इससे साफ है कि रसायन या आग लगाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई हो.

शव को कब और कौन यहां फेंक कर गया?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है.

साथ ही डंपिंग ग्राउंड और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव को कब और कौन यहां फेंक कर गया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह दिनदहाड़े शव मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है.

Latest Stories

कानपुर: हैलट अस्पताल मामले में एक्शन, जूनियर डॉक्टर समेत तीन सस्पेंड; जिंदा मरीज को बताया था मृत

‘हालात बता रहे मौत जवानी में होगी’ पहले लगाया स्टेटस, फिर किया सुसाइड; मेडिकल स्टूडेंट की मौत से हड़कंप

जिस मंदिर में दोनों ने खाईं थी साथ निभाने की कसमें, 22 दिन बाद वहीं दंपत्ति ने लगाई फांसी; हैरान कर देगी कहानी

नर्सिंग छात्रा के बर्थडे पार्टी में कैसे पहुंचे मुस्लिम दोस्त? लव जिहाद के आरोप, बजरंगदल ने रेस्टोरेंट में काटा बवाल

कहीं भारी ना पड़ जाए नए साल का जश्न… सोशल मीडिया से खाली घरों की जानकारी जुटा रहे चोर, पुलिस ने किया अलर्ट

चोरी की, पैसे गिने, फ्लाइंग किस दिया और आग लगा कर निकल लिए… वाराणसी में चोरों की गजब कहानी!