‘एक सरप्राइज है, आंखे बंद करो…’ फिर प्रेग्नेंट पत्नी को ब्लेड से काट डाला, शादी के 6 महीने बाद क्यों हैवान बना पति?

मेरठ में एक युवक ने सपने में अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा तो उसके चरित्र पर शक करते हुए उसकी हत्या कर दी है. हैवानियत भरी इस वारदात को आरोपी ने अपने साढ़ू के घर में अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ में शादी के छह महीने के अंदर पत्नी की हत्या Image Credit:

उत्तर प्रदेश में एक पति की हैवानियत की वजह से एक बार फिर मेरठ सुर्खियों में है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को झांसे में लेकर आंखें बंद कराई और फिर ब्लेड से बुरी तरह काट डाला है. आरोपी अपनी पत्नी पर ब्लेड से तब तक वार करता रहा, जबतक कि उसने जमीन पर गिर कर दम नहीं तोड़ दिया. छह महीने पहले ही आरोपी की शादी हुई थी और उसकी पत्नी इन दिनों प्रेग्नेंट थी. मामला मेरठ के अम्हेड़ा गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

आरोपी की पहचान मेरठ में ही भावनपुर थाना क्षेत्र में किनानगर के रहने वाले रविशंकर के रूप में हुई है. उसकी शादी छह महीने लिसाड़ी गेट के पास जाटवगेट की रहने वाली सपना के साथ रहती थी. सपना अपनी बहन के घर रहती थी और उसकी शादी भी बहन के ही घर से हुई. पांच दिन पहले सपना अपनी बहन और जीजा के घर पर गई थी. तभी शनिवार को रविशंकर ने सपना को फोन किया और बताया कि उसे पिछले हफ्ते सपना अपनी बहन के पास आ गई थी.

साथ में लेकर गया था ब्लेड

इसी दौरान आरोपी रविशंकर ने उसे फोन किया और कहा कि वह मिलने के लिए आ रहा था. सपना भी खुश हो गई और पति का इंतजार करने लगी. दोपहर के वक्त आरोपी वहां पहुंचा और सपना से कहा कि उसके लिए एक सरप्राइज है. लेकिन इसके लिए उसे आंखें बंद करनी होंगी. सपना ने भी खुशी खुशी आंखें बंद कर ली. इतने में आरोपी ने जेब से ब्लेड निकाला और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. इस दौरान सपना दर्द से चींखने लगी तो उसकी बहन और पास पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे.

सपना में हुआ पत्नी के चरित्र पर शक

हालांकि आरोपी ने अंदर से गेट बंद कर रखा था, लेकिन उसने खुद ही पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसकी पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सपने में अपनी पत्नी को किसी और के साथ देखा. इससे उसकी चरित्र पर शक हुआ तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.