25 से ज्यादा मुकदमाधारी मुल्ला असद गिरफ्तार, पुलिस चौकी में छोड़ दिए थे सांप

जब अपराधी खुद को नागराज समझने लगे तो यकीनन कानून को गरुड़ बनना पड़ता है. दरअसल संभल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नखासा थाना इलाके के दीपासराय से कुख्यात अपराधी मुल्ला असद को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो छह महीने से फरार चल रहा था. संभल पुलिस के मुताबिक, मुल्ला असद के खिलाफ 25 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मादक पदार्थ की तस्करी, जानलेवा हमला और पुलिस पर हमले जैसे संगीन आरोप शामिल हैं. इन सबमें सबसे सनसनीखेज मामला तब सामने आया, जब आरोपी ने पुलिस चौकी में ज़िंदा सांप छोड़ दिए थे.