UP के युवक की राजस्थान में हत्या, नीले ड्रम में मिला शव; रूह कंपाने वाली मौत की कहानी
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी हंसराम का शव राजस्थान के अलवर में एक नीले ड्रम में मिला है. शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया था. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गई प्रतीत होती है. घटना के बाद से ही हंसराम की पत्नी और बच्चे भी लापता हैं. पुलिस ने मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का शव राजस्थान में अलवर के खैरथल में मिला है. युवक का शव एक नीले ड्रम में भरा गया था और शव को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाल दिया गया था. रविवार को पुलिस ने शव बरामद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना खैरथल के पास किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक युवक का हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई है. राजस्थान पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया है.
युवक की पहचान खुटार थाना क्षेत्र के नवदिया नवाजपुर में रहने वाले हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलने के बाद से ही हंसराम के घर में कोहराम मच गया है. पिता खेमकरन अपने परिजनों के साथ बदहवास हालत में ही बेटे का शव लेने के लिए राजस्थान रवाना हो गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हंसराम उर्फ सूरज किसनगढ़ बास अलवर में अपने बीवी बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मकान मालिकन मिथलेश रविवार को ऊपर छत पर आई तो उसे कमरे से बदबू का एहसास हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.
शव गलाने के लिए डाला गया था नमक
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का मुआयना किया. इस दौरान एक नीले ड्रम में हंसराम का शव मिला. इस ड्रम में नमक भी डाला गया था. पुलिस के मुताबिक नमक की वजह से शव गलने लगा था और इसकी वजह से बदबू फैल रही थी. शव की पहचान होने के बाद लोकल पुलिस ने शाहजहांपुर पुलिस को जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि हंसराम किशनगढ़ बास में रहकर एक ईंट भट्ठे पर बेलदारी का काम करता था. मकान मालिक के बेटे जितेंद्र ने हंसराम को कमरा किराए पर दिया था. जांच में पता चला कि हंसराम अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था.
पत्नी बच्चे भी हैं लापता
शनिवार से ही हंस राम की पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब हैं. मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी उसी दिन से लापता है. बरामद शव भी तीन दिन पुराना लग रहा है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मकान मालकिन मिथलेश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बेटे जितेंद्र की पत्नी का 12 साल पहले निधन हो चुका है. उधर, हंसराम के पिता ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हंस राम अपनी पत्नी सुनीता और 12 वर्षीय बेटे के अलावा 4 वर्षीय बेटी नंदिनी को साथ लेकर यहां रह रहा था. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. हालांकि पुलिस अभी साफ तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है.