प्यार की सजा मौत… मां ने पकड़े हाथ, पिता ने घोंटा गला; फिर बॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए बना दी कहानी
सोनभद्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां माता-पिता ने अपनी बेटी की प्रेम विवाह की इच्छा से नाराज होकर गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आने पर दोनों गिरफ्तार कर लिए गए. यह कहानी ऑनर किलिंग का दुखद उदाहरण है, जिसमें प्यार की सजा मौत मिली.
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक युवती की सोते समय गला घोंट कर हत्या के मामले में हैरतंगेज खुलासा हुआ है. यह वारदात खुद उस युवती के माता-पिता ने अंजाम दिया है. युवती के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में गांव के ही कुछ लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच की तो पूरी कहानी ही पलट गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट किया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती एक युवक से प्यार करती थी और उसी के साथ शादी करना चाहती थी. इसकी जानकारी होने पर उसके माता-पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया.
मामला सोनभद्र के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में महुआंव पाण्डेय गांव का है. पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले इस गांव में रहने वाली एक युवती की हत्या हो गई थी. वारदात के वक्त वह अपने कमरे में सो रही थी. उस समय युवती के पिता रामलखन ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बताया कि उनकी बेटी सुबह जब देर तक नहीं जगी तो उन्हें शक हुआ. दरवाजा खोलकर देखा तो वह अचेत पड़ी थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कहानी बदलती चली गई.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और खुद को बचाने के लिए गलत तहरीर दी थी. साक्ष्यों के आधार पर मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता रामलखन उर्फ रवि उर्फ बाठे तथा आरोपी मां कृष्णावती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सीओ घोरावल राहुल पांडेय के मुताबिक रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती ने एफआईआर में अपने गांव के ही बृजेश और लहरी पर आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस की जांच में पता चला कि बृजेश का युवती के साथ प्रेम संबंध था. दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवती के पिता रामलखन और उसकी पत्नी कृष्णावती को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
युवती ने शादी से किया था इनकार
सीओ घोरावल के मुताबिक इसी बीच रामलखन ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. इसकी जानकारी होने पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया. इस बात से क्षुब्ध होकर रामलखन ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 4/5 जनवरी की रात उसके दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया. यही नहीं, इस मामले में आरोपियों ने युवती के प्रेमी को ही फंसाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि जांच में पूरे मामले का खुलासा होने के बाद दोनों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है.