उन्नाव: बुरी फंसी नाज खान, किन्नर समाज पर बनाया था अश्लील रील, अब हो गई FIR
उन्नाव की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज खान बुरी तरह फंस गई है. नाज पर किन्नर समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. पहले माफी मांगने के बावजूद, नाज खान पर बदसलूकी जारी रखने का आरोप है, जिसके बाद यह कानूनी कार्रवाई हुई.
उन्नाव की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज खान अपने अश्लील वीडियो को लेकर विवादों से घिर गई है. उनपर किन्नर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अश्लील वीडियो बनाना के आरोप हैं. वहीं, अब इस मामले में नाज खान पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. नाज खान पर माफी मांगने के बावजूद, बदसलूकी जारी रखने का आरोप है.
किन्नर लकी ने इन्फ्लुएंसर नाज खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के मुताबिक, नाज खान ने 9 अक्टूबर 2025 को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए वीडियो बनाया था. जिसे वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया. नाज खान के वीडियो को काफी लोगों ने देखा, इस पोस्ट से किन्नर समाज को काफी दुख पहुंचा है.
नाज खान को किन्नर समाज ने कर दिया था माफ
इससे पहले नाज खान के खिलाफ लकी किन्नर ने 11 दिसंबर 2025 को सदर कोतवाली में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बादर नाज खान ने अपनी गलती पर माफी मांगी थी. नाज ने कहा था कि भविष्य में वह ऐसी गलती नहीं करेंगी. उस समय तो यह मामला निपट गया था. किन्नर समाज ने नाज खान को माफ भी कर दिया था.
हालांकि, आरोप है कि इसके बाद भी नाज खान किन्नर समाज के खिलाफ अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक टिप्पणी करना जारी रखी. लकी किन्नर के मुताबिक, नाज खान लोगों के बीच जाकर किन्नर समाज को भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे रही थी. शिकायत करने पर कहती थी ‘मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.’
उन्नाव क्वीन के नाम से वीडियो बनाती है नाज खान
लकी किन्नर ने कहा, ’11 दिसंबर को हम और हमारे समाज के लोग नाज खान के घर जाकर इस बात की शिकायत की, तो नाज ने कहा की जो करना है वह कर लो. मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता है.’ लकी किन्नर की तहरीर के मुताबिक, वह घर आ गई और 19 दिसंबर को फिर थाने पहुंचकर नाज खान के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें की नाज खान, गदन खेड़ा उन्नाव की रहने वाली है. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्नाव क्वीन के नाम से वीडियो बनाती है. उनके सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोवर है. नाज खान सोशल मीडिया पर आए दिन डर्टी टॉक और डर्टी डांस के वीडियो अपलोड करती हैं. अब पुलिस ने नाज खान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.