1 साल, 6 केस और 10 करोड़ की ठगी… हरियाणा में लग्जरी लाइफ जी रही थी वाराणसी की ये शातिर महिला, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

वाराणसी में पति-पत्नी की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी पत्नी अपने पति के साथ व्यापारियों चुना लगाती थी. एक साल के अंदर दोनों ने वाराणसी में व्यापारियों से 10 करोड़ की ठगी की. पति पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. वहीं, पत्नी को पुलिस ने हरियाणा से दबोचा है. अब दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

10 करोड़ ठगी में मिसेज 420 ऋचा भार्गव गिरफ्तार Image Credit:

शरद भार्गव और ऋचा भार्गव ये नाम वाराणसी के चौक इलाके के व्यापारियों को डराने के लिए काफी है. इन दोनों ने साल भर में चौक इलाके के व्यापारियों को ज़्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली. शरद पहले ही गिरफ्तार हो चुका था. जबकि ऋचा, जो ठगी के पैसों से सोनीपत में लक्ज़री लाइफ जी रही थी, पुलिस ने उसे हरियाणा से दबोचा है.

आरोपी पति शरद भार्गव पर 15 हज़ार का इनाम था, उसको पिछले साल अक्टूबर में ही वाराणसी पुलिस ने लंका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था. जबकि पत्नी ऋचा भार्गव बेटे के साथ फरार हो गई थी. ऋचा पर पुलिस ने 25 हज़ार का ईनाम घोषित कर रखा था. ऋचा पर वाराणसी के लंका और चौक थाने में धोखाधड़ी और ठगी से जुड़े आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है.

एडीसीपी टी. सरवनन ने बताया कि वह अपने पति शरद भार्गव के सभी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन संभालती थी. व्यापारियों से पैसे लेने, दबाव बनाने और रकम मांगने पर धमकाने में उसकी सक्रिय भूमिका रहती थी. ठगी के पैसे से शरद और ऋचा ने सोनीपत में एक मशहूर रेस्टोरेंट की फ्रेंचायज़ी ले ली थी और लगज़री लाइफ जीती थी.

पुलिस ने उसी रेस्टोरेंट से ऋचा को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि शरद और रिचा कंप्यूटर गुड्स और पेपर के होलसेल व्यापार से जुड़े थे. वे अन्य व्यापारियों को सरकारी टेंडर दिलाने और बड़ी डील का लालच देकर करोड़ों रुपये का माल और नकदी लेते थे. इसके बाद भुगतान के नाम पर टालमटोल शुरू कर देते थे.

एडीसीपी सरवनन टी ने बताया कि सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्ता की लोकेशन ट्रेस की गई और हरियाणा के सोनीपत से उसे गिरफ्तार किया गया. वह वित्तीय लेनदेन और व्यापारियों को धमकाने में सक्रिय थी. इन दोनों पति-पत्नी के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी. गिरफ्तार करने वाली टीम को 15 हजार इनाम दिया जाएगा.