16 स्पा सेंटर्स सील, 100 से ज्यादा गिरफ्तारी… वाराणसी में देह व्यापार अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचा

वाराणसी में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है, जिससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है. कैंट थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए एक खुलासे ने इस समस्या को उजागर किया. एसओजी-2 के गठन के बाद से पुलिस ने कई स्पा सेंटरों पर कार्रवाई कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी में स्पा की आड़ में देह व्यापार का फंडाफोड़ Image Credit:

वाराणसी में देह व्यापार का खेल अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है. कई रिहायशी इलाकों में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार चलाने का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बुधवार की रात कैंट थाना क्षेत्र के मकबूल आलम रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. स्पा सेंटर की मालकिन समेत चार को गिरफ्तार किया गया.

कमाल की बात ये है कि ये स्पा सेंटर पुलिस अफसरों की कॉलोनी से बहुत दूर नहीं था और ये रिहायशी इलाके में चल रहा था. स्पा सेंटर को समीर सिद्दीकी अपनी पत्नी तरन्नुम के साथ मिलकर चला रहा था. फिलहाल समीर फरार है. लेकिन स्पा सेंटर की आड़ में ये कोई अकेला ऐसा खुलासा नहीं है, पिछले कुछ महीनो में कई घटनाएं सामने आई है.

एसओजी-2 के गठन के बाद से ताबड़तोड़ छापेमारी

देह व्यापार सहित कई अवैध और गैर कानूनी कारोबार के ख़िलाफ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने 27 जुलाई 2025 को एसओजी -2 का गठन किया. एडीसीपी टी सर्वनन इसके चीफ बनाए गए. एसओजी -2 ने देह व्यापार को एक चुनौती के रूप में लेते हुए लगातार छापेमारी करते हुए प्रभावी कार्रवाई की. साथ ही दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया.

अगस्त 2025 में भेलूपुर थाना क्षेत्र के चितईपुर इलाके से दो स्पा सेंटर्स पर छापा डालकर मालिक समेत दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. सितंबर में सारनाथ थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. साथ ही स्पा सेंटर के मालिक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

16 स्पा सेंटर्स सील, 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी

वहीं, दिसंबर 2025 में सिगरा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके के एक फ्लैट से 9 महिलाओं समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. मेलोडी स्पा सेंटर की आड़ में यहां देह व्यापार चल रहा था. इस फ्लैट के मालिक बीजेपी नेता के रिश्तेदार थे ये मामला भी खूब चर्चा में रहा. पुलिस के मुताबिक, देह व्यापार को लेकर अबतक 16 स्पा सेंटर्स सील किए गए हैं.

वाराणसी पुलिस कमिश्ननरेट के रिपोर्ट के अनुसार, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के ख़िलाफ पुलिस के इस अभियान में अब तक एक दर्जन कार्रवाई हुई है. अब तक करीब सौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. समाजशास्त्रियों ने इसे गंभीर खतरा बताया है. साथ ही सामूहिक प्रयास और जन-जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया है.

रिहायशी इलाकों में ये सब होना खतरनाक- समाजशास्त्री

राजनीति शास्त्र की प्रोफेसर और लम्बे समय तक डिस्ट्रिक्ट फैमिली कॉउन्सिल सेल में काउंसलर रहीं प्रोफेसर भावना त्रिवेदी इसे बेहद खतरनाक बताती हैं. इनका कहना है कि अब तक तो घनी आबादी वाले इलाकों में या होटलों में या बस्तियों में इस तरह के काम होते थे. लेकिन अब फ्लैट के बगल में या बिल्कुल पड़ोस में ये सब हो रहा है तो ये खतरनाक है.

उन्होंने कहा कि समाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. आपके बगल में क्या हो रहा है ये देखना भी आपकी ड्यूटी है. बाकी पुलिस को तो जो करना है वो करेगी ही. लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है. दूसरी बात ये कि जो युवतियां स्पा सेंटर्स या इन घटनाओं में शामिल हैं. ये कौन हैं और किस बैक ग्राउंड से हैं? ये जानना भी बेहद जरूरी है.

‘सबसे सामूहिक प्रयास से ही इससे निपटा जा सकता है’

प्रोफेसर भावना त्रिवेदी ने कहा कि महिला थाना और डिस्ट्रिक्ट वीमेन सेल सिर्फ कागजी कार्रवाई तक ही ख़ुद को सीमित ना रखें. ये बेहद संवेदनशील मामला है और सबके सामूहिक प्रयास से ही इससे निपटा जा सकता है. नहीं तो समाज के लिए ये अलार्मिंग तो है ही. वहीं, वाराणसी पुलिस का कहना है कि वो अपना अभियान जारी रखे हुए हैं.