मेडिकल चेकअप के बहाने अंडर-14 खिलाड़ी से कुकर्म… वाराणसी में आरोपी क्रिकेट-कोच गिरफ्तार

वाराणसी में पुलिस ने क्रिकेट कोच को गिरफ्तार किया है. क्रिकेट कोच पर आरोप है कि उसने दो अंडर-14 खिलाड़ी से अप्राकृतिक कृत्य किया. आरोपी पर पहले भी पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. साथ ही पता करने में जुटी है कि उसने और बच्चों को तो निशाना नहीं बनाया.

आरोपी क्रिकेट कोच गिरफ्तार Image Credit:

वाराणसी में पुलिस ने शनिवार को दो नाबालिग लड़कों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट कोच है. उसने दो किशोरों को क्रिकेट में चयन कराने का लालच देकर कई बार दुष्कर्म किया. भेलूपुर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त अभियान में आरोपी क्रिकेट कोच को सीरगोवर्धन क्षेत्र से दबोचा है.

भेलूपुर थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपी क्रिकेट कोच का नाम मुरारीलाल उर्फ गौतम (45 वर्ष) है. आरोपी ने 14 और 15 वर्ष के दो किशोरों के साथ कुकर्म किया था. मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना भेलूपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी को सीरगोवर्धन से गिरफ्तार किया गया, जहां वह एक किराए के मकान में रह रहा था.

मेडिकल चेकअप के बहाने खिलाड़ियों से कुकर्म

आरोपी किक्रेट कोच मुरारीलाल वाराणसी के भेलूपुर इलाके में क्रिकेट सिखाने का काम करता है. उसने अंडर-14 के खिलाड़ियों के साथ इसी बहाने से अप्राकृतिक कुकर्म किया. आरोपी किक्रेट कोच ने पहले दोनों युवकों को मेडिकल चेकअप के बहाने बुलाया. फिर चेकिंग के बहाने उसे न्यूड किया और फिर दोनों के साथ बारी-बारी से कुकर्म किया.

इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस, एसओजी-02 और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को सीरगोवर्धन क्षेत्र से शनिवार दोपहर 12:25 बजे गिरफ्तार किया.

आरोपी पर पहले से दर्ज है पोक्सो एक्ट में मुकदमा

आरोपी मुरारीलाल का मूल रूप से ग्राम मीरावन थाना जंसा का रहने वाला है, जबकि वह फिलहाल सीरगोवर्धन क्षेत्र में किराए पर रह रहा था. जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है. उसके खिलाफ साल 2021 में भी धारा 377, 420, 467, 468, 471 और पोक्सो एक्ट के तहत थाना लंका में मुकदमा दर्ज है.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, लवकुश यादव, एसओजी-02 व सर्विलांस टीम के जवान शामिल थे. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कहीं और बच्चों को अपना निशाना तो नहीं बना रहा था. घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Latest Stories

महिला अफसर का भोपाल में यौन शोषण, नोएडा में GST के DC रहे पंकज कुमार बर्खास्त; एक्शन में क्यों लग गए 7 साल?

गाजियाबाद में बेटे ने मां का किया कत्ल, खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंचा, कहां- लाश घर में पड़ी है

कानपुर: 970 करोड़ की ठगी में सोनू सूद और खली पर लटकी जांच की तलवार, क्या है पूरा मामला?

जालौन: क्या लेडी कांस्टेबल ने थाना प्रभारी को मारी गोली? CCTV में भागते दिखी; पत्नी ने दर्ज कराया केस

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी की अजीब हरकत, नाबालिग प्रेमिका की शादी अपने चचेरे भाई से करा दी; पांच गिरफ्तार

नोएडा: PG में घुसकर प्रेमिका को गोली मारने वाला सिरफिरा गिरफ्तार, पुलिस ने बिहार के भोजपुर से पकड़ा