प्रेमानंद महाराज से मिला दूंगा… आगरा की युवती को इंस्टाग्राम पर दिया झांसा, मथुरा बुलाकर लूट ली इज्जत

मथुरा के वृंदावन में एक युवती इंस्टाग्राम पर प्रेमानंद महाराज के 'एकांतिक दर्शन' के झांसे में आकर दुष्कर्म का शिकार हुई. आरोपी सुंदरम राजपूत ने आगरा की युवती को नशीली कॉफी पिलाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा में रेप का आरोपी अरेस्ट Image Credit:

भगवान कृष्ण की नगरी उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ हैवानियत की घटना हुई है. यहां रहने वाले एक युवक ने आगरा की रहने वाली युवती को प्रेमानंद महाराज से अकेले में मिलाने के बहाने बुलाया और उसके साथ रेप किया. आरोपी के चंगुल से छूटी युवती ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी से उसकी पहचान सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. आरोपी ने उसे झांसा दिया था कि वह प्रेमानंद महाराज के ‘एकांतिक दर्शन’ का टोकन दिला सकता है.

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि 21 अगस्त को वह अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्क्रॉल कर रही थी. इसी दौरान एक अंजान युवक की रिक्वेस्ट आई. अनजाने में उसने इस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद आरोपी ने एक मैसेज भेजा, जिसमें आरोपी ने अपना नाम सुंदरम राजपूत बताया और कहा कि वह वृंदावन में राधा रानी के भक्त प्रेमानंद का कारिंदा है. उसने अगले मैसेज में बताया कि वह चाहे तो उसे प्रेमानंद महाराज के ‘एकांतिक दर्शन’ के लिए मिलने वाला स्पेशल टोकन उसे दिला सकता है. उसकी बात सुनकर पीड़िता प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए सहमत हो गई.

नशीली कॉफी पिला कर दिया वारदात को अंजाम

पीड़िता के मुताबिक बीते 12 सितंबर को आरोपी ने उसे मैसेज भेजा और प्रेमानंद से मिलने के लिए अगली सुबह 4:30 बजे प्रेम मंदिर पहुंचने को कहा. उसके झांसे में आकर वह भी अपने भाई के साथ कार में सवार होकर वृंदावन पहुंच गई. यहां प्रेम मंदिर के बाहर आरोपी ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और होटल राधा कृष्ण धाम स्थित अपने कथित ऑफिस में ले गया. जहां आरोपी ने उसे नशीली कॉफी पिलाई और उसके बेहोश होते ही आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी करते हुए अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए.

ब्लैकमेल कर कई बार किया रेप

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि इस वारदात के बाद लोकलाज की वजह से वह चुप रह गई, लेकिन आरोपी ने उसी फोटो और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी ने उसे कई बार ब्लैकमेल कर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अभी हाल ही में आरोपी ने उसे आगरा के वैभव पैलेस होटल में उसे बुलाकर रेप किया थी. आखिर में परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है. पुलिस के मुताबिक जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Latest Stories

तलाक नहीं दे रहा था पति, बॉयफ्रेंड संग मिलकर पत्नी ने रेत दिया गला; हैरान कर देगी ये खूनी प्रेम कहानी

पहले हॉस्टल में फोड़ा पेट्रोल बम, फिर नाचते हुए बनाया वीडियो; एक्शन में CCSU यूनिवर्सिटी

बॉयफ्रेंड के चक्कर में घर तबाह… पहले पत्नी को मारी गोली, फिर पति ने किया सुसाइड; अनाथ हो गई 3 बेटियां

कोर्ट में पेश हुआ ‘करोड़पति कानूनगो’ का कच्चा चिट्ठा, चार्जशीट में महिला लेखपाल और बिल्डर के भी नाम

मदरसा छात्रों ने पहले हथौड़े से कूंचा, फिर चाकू से गोद-गोदकर ले ली मौलवी की पत्नी-बेटियों की जान; दिल दहला देगी वारदात

‘रहम करो सरकार…’ नैनी जेल से झांसी जाते समय बोला अतीक का बेटा अली, मीडिया से मिलाने पर इंस्पेक्टर सस्पेंड