जब अदिति सिंह ने विधानसभा में प्रतीक भूषण सिंह को बांधी राखी, देखें Video
विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन भाई-बहन की एक अद्भुत तस्वीर सामने आई है. जब विधायक अदिति सिंह और प्रतीक भूषण सिंह ने रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. अदिति ने प्रतीक को राखी बांधी. वहीं, प्रतीक भूषण ने अपनी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के पहले दिन एक अनोखा दृश्य देखा के मिला. जब विधायक अदिति सिंह और एमएलए प्रतीक भूषण सिंह ने विधानसभा परिसर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. अदिति सिंह ने उनके कलाई पर राखी बांधीं, जिसके बाद प्रतीक भूषण ने बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
विधानसभा परिसर में पल भर के इस खुबसुरत दृश्य का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रायबरेली सदर से बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने एक नहीं बल्कि दो राखी प्रतीक भूषण सिंह को बांधती नजर आईं. प्रतीक भूषण यूपी के गौंडा से विधायक हैं और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र हैं.
बहन को भाई से मिला ये खास तोहफा
राखी सिर्फ एक धागे बस नहीं है, ये भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है. यह पहली बार नहीं है जब अदिति सिंह ने प्रतीक भूषण को राखी बांधी हैं. वह काफी सालों से प्रतीक भूषण को राखी बांधती आ रही हैं. इस बार बाढ़ का वजह से अदिति राखी बांधने नहीं जा सकी थी. वहीं, प्रतीक भूषण ने बहन को राखी का तोहफा भी देने की बात कही.
प्रतीक भूषण ने कहा कि वह तोहफा के रूप में अपने एक दिन का भत्ता अदिति बहन को देंगे. वहीं, अदिति सिंह ने भाई को आशीर्वाद भी दिया. उन्होंने कहा कि वो अपने जीवन में खूब आगे बढ़े, और खूब तरक्की करें. इस दौरान दोनों भाई-बहन आपस में काफी घुले-मिले नजर आए और हंसी मजाक भी किया.
कौन हैं MLA अदिति सिंह?
अदिति सिंह, साल 2022 में रायबरेली सदर सीट से लगातार दूसरी विधानसभा पहुंची थीं. वह ड्यूक विश्वविद्यालय से प्रबंधन अध्ययन में स्नातकोत्तर हैं. वहीं, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके पिता दिवंगत अखिलेश कुमार सिंह रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रहे हैं. उनका पैतृक घर रायबरेली के लालूपुर गांव में है.
ये भी पढ़ें- एक ने लावारिस शवों को दिया कंधा तो दूसरे ने कला को संजोया… कानपुर के इन दो शख्सियतों को मिल सकता है पद्मश्री!



