इनके कपार पर राहु… राहुल गांधी को ये क्या बोल गए UP के डिप्टी सीएम? SIR पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने SIR (गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण) के मुद्दे पर राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार चुनावों से सबक न लेने वाले विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी. मौर्य ने राहुल की 'मोहब्बत की दुकान' को दिवालिया बताते हुए कहा कि उनके सिर पर राहु-केतु का साया है, जिससे वे देश की भावनाओं को समझ नहीं पा रहे.

केशव प्रसाद मौर्य और राहुल गांधी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने SIR को लेकर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर बार ये लोग मुंह की खा रहे हैं, फिर भी सबक नहीं ले रहे. इन्हें अब तक समझ में आ जाना चाहिए कि संविधान छाती पर चिपकाकर घूमने से कुछ नहीं होता, संविधान देशवासियों के दिल में बसा है.

SIR के विरोध पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इनके तो सिर पर राहु और केतु का साया है. इसलिए इनका दिमाग ही काम नहीं कर रहा. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव ने इन्हें आइना दिखा दिया. बिहार की जनता ने इन्हें बता दिया कि देश क्या चाहता है. इन्हें ये भी समझा दिया कि तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलने वाली. फिर भी इन्हें समझ नहीं आ रहा.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी अब मुद्दाविहीन राजनीति के लिए अभिशप्त है. उनकी मोहब्बत की दुकान तो पहले ही दीवालिया हो गई. रही सही कसर उनके सिर पर मंडरा रहे राहु और केतु ने पूरी कर दी है. उन्होंने कहा कि संविधान माथे पर रखकर ये घूम रहे थे, लेकिन देश की जनता ने दिखा और बता दिया कि इस तरह के नाटक से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला.

बिहार की जनता ने दिखाया आइना

ऐसा इसलिए है कि इस देश के हरेक नागरिक के मन में भारत और उसका संविधान है. इसके प्रति लोगों में स्वाभाविक और गहरी आस्था भी है. उन्होंने कहा कि गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण (SIR) का मुद्दे पर ये बिहार में बुरी तरह पिट चुके हैं. चाहें कांग्रेस हो या राजद और सपा समेत पूरा विपक्ष, उन्हें बिहार की जनता ने आईना दिखा दिया है. अब बाकी देश में भी यही होने वाला है. इतना जानकर भी ये लोग सबक लेने को तैयार नहीं है.