समाजवादी पार्टी के यू-ट्यूब चैनल लॉन्च करने के पीछे ये है बड़ी प्लानिंग

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपनी डिजिटल मौजूदगी बढ़ाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. इसका हेड नावेश सिद्दीकी को बनाया गया है. इस चैनल पर हर रात 9 बजे विशेष बुलेटिन प्रसारित होगा. सपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सपा टीवी का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है, इस नए डिजिटल पहल का उद्देश्य पार्टी की हर नीति और जन सरोकार से जुड़ी बातों को जनता तक पहुंचाना है.