सीएम योगी और बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात, फिर भी क्यों नहीं शेयर की गई तस्वीर; उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म है. दरअसल, इस मुलाकात की तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गईं, जबकि अन्य लोगों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं. इसको लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. बृजभूषण सिंह ने भी इस मुलाकात का अपने सोशल मीडिया पर कोई जिक्र नहीं किया.
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात के बाद सवाल उठता है कि अदावत खत्म हुई या नहीं? सियासी गलियारों में इस मुद्दे पर चटखारे लेकर चर्चा हो रही है. इस चर्चा को इस बात ने भी हवा दी है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें अब तक शेयर नहीं की है. जबकि रविवार को बाकी जिन-जिन लोगों से सीएम की मुलाकात हुई, उन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया में रिलीज की गई हैं. खुद बृजभूषण शरण सिंह ने भी इस मुलाकात का जिक्र अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अब तक नहीं की है.
बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए सीएम आवास यानी पांच कालीदास मार्ग पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उनकी मुलाकात करीब 55 मिनट तक चली. इसके बाद सीएम आवास से बृजभूषण शरण सिंह बाहर निकले, लेकिन उस समय उनके चेहरे का हाव भाव उत्साहजनक नहीं था. माना जा रहा है कि जिस उम्मीद के साथ वह सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे, वह उम्मीद धरी रह गई. कहा तो यह भी जा रहा है कि सीएम योगी ने पूर्व सांसद के किसी भी प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी है.
बृजभूषण सिंह ने भी नहीं किया मुलाकात का जिक्र
शायद यही वजह है कि सीएम आवास से बाहर आने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात तो की, लेकिन ज्यादा कुछ कहे बिना ही निकल गए. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने केवल इतना भर कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना जुलना तो लगा ही रहता है, लेकिन इस मुलाकात में क्या बातें हुई, इस सवाल पर उन्होंने ना केवल चुप्पी साध ली, बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका जिक्र नहीं किया. दोनों ओर से चुप्पी साध ली गई है.
तस्वीरें शेयर नहीं होने के मायने क्या?
वैसे तो मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आने वाला कोई भी व्यक्ति खुद से कैमरामैन लेकर नहीं जाता. ना ही वह खुद अंदर कोई तस्वीर ले सकता है. मुख्यमंत्री आवास के अंदर मुलाकात के अलावा अन्य किसी भी तरह की तस्वीर खुद मुख्यमंत्री कार्यालय जारी करता है. रविवार को ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कई लोग पांच कालीदास मार्ग पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि इनमें सबसे लंबी मुलाकात सीएम योगी की बृजभूषण शरण सिंह से ही हुई. बावजूद इसके मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनकी मुलाकात की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. जबकि बाकी सभी लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी हुई है.
बेटे करण भूषण ने पिछले महीने की थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण भूषण सिंह ने पिछले महीने यानी 25 जून को सीएम योगी से मुलाकात की थी. उनके साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उत्तराखंड कुश्ती संघ अध्यक्ष अंकित त्यागी भी पहुंचे थे. इसकी तस्वीर खुद करण भूषण सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया था. बताया जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की मुलाकात की पटकथा भी करण भूषण सिंह की उसी मुलाकात में लिखी गई थी. सूत्रों के मुताबिक करण भूषण के कहने पर ही सीएम योगी ने बृजभूषण सिंह मुलाकात की सहमति दी थी.