आगरा में कांवड़ियों की दबंगई: मामूली टक्कर पर कार चालक को पीटा, 20 हजार रुपये लूटे

आगरा में कांवड़ियों ने एक कार चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. कांवड़ियों ने मामूली टक्कर के बाद कार चालक को पीटा और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. पुलिस ने पीड़ित की मदद करने से इनकार कर दिया, जिससे पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों की अच्छी खासी संख्या जगह-जगह पर देखी जाती है क्योंकि वो हरिद्वार से जल लेकर जाते हैं. ऐसे में आगरा में कावड़ियों की दबंगई का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ कावड़ियों ने एक कार चालक को बेरहमी से पीटा और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. यह मामला ट्रांस यमुना क्षेत्र के जलेसर रोड का है. तोड़फोड़ की इस घटना ने आगरा पुलिस की लचर व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

एक बाइक सवार कावड़िये ने एक कार को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी दोनों वाहनों में मामूली टक्कर हो गई. इससे गुस्साए कावड़ियों ने अपना आपा खो दिया और हॉकी व डंडों से कार चालक पर हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने पहले कार का शीशा तोड़ा, फिर चालक को गाड़ी से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा. इस दौरान उसकी शर्ट की जेब से 20 हजार रुपये भी छीन लिए गए.

पुलिस ने भी नहीं की मदद

पीड़ित किसी तरह अपनी जान बचाकर पास की पुलिस चौकी की ओर भागा, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने उसकी मदद करने से इंकार कर दिया, जबकि उसके साथ एक महिला भी थी. इस घटना ने आगरा पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर कर दी है. सावन के महीने में कावड़ियों की आवाजाही को देखते हुए सड़कों पर कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं.

न तो पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और न ही ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान दिया गया है, इसके परिणामस्वरूप, कावड़ियों और आम जनता के बीच आए दिन झड़पों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता पैदा कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन को कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता को स्पष्ट कर दिया है.