बुलंदशहर में कार के अंदर जिंदा जले 5 लोग, आगरा में आम ले जा रही गाड़ी पलटने से 4 लोग मरे

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इनमें 5 बड़ी दुर्घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक घायल हुए हैं. आगरा, बुलंदशहर और सोनभद्र में हुई प्रमुख दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार वाहन, टक्कर और अनियंत्रित वाहनों के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है.

यूपी में हुए पांच बड़े हादसे Image Credit:

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर अलग अलग स्थानों पर 10 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है. इनमें पांच दुर्घटनाएं बड़ी हैं और इनमें 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सूचना मिलने पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस इन सभी हादसों की जांच कर रही है.

इनमें एक घटना बुलंदशहर की है. बुधवार की अल सुबह हुआ यह हादसा जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जानीपुर चंदौस के पास हुआ. इस हादसे में बारात से लौट रही एक कार पुलिया से टकरा गई. इससे कार में आग लग गई और कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही झुलसने से मौत हो गई. एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के मुताबिक कार में छह लोग सवार थे, लेकिन इनमें से एक महिला किसी तरह कार में से निकलने में सफल हो गई. हालांकि वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. उन्होंने बताया यह सभी लोग मालवीय नगर दिल्ली के रहने वाले थे और बदायूं के सहसवान में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.

आगरा में दो बड़े हादसे

इसी प्रकार दो घटनाएं आगरा में हुई है. इनमें एक घटना आज सुबह सुबह आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र की है. इसमें एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप पहले डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हुआ और फिर सड़क के किनारे पलट गया. संयोग से उस समय मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन लोग वहां बैठकर बात कर रहे थे और इस पिकअप के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे में पिकअप चालक की भी मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ट्रक में घुसी यात्रियों से भरी बस

आगरा में ही लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टोल के पास दूसरा बड़ा हादसा हुआ है. यहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. यह टक्कर इतना तेज था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची फतेहाबाद थाना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से करीब दर्जन भर लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.

सोनभद्र में ट्रैक्टर से कुचलकर दो मरे

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों के मौत की खबर है. इस हादसे में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं और वह अस्पताल में अपने जीवन व मृत्यु के बीच जूझ रहा है. यह घटना सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में पारसी पांडेय गांव की है. पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से ही इनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

Latest Stories