‘मुझसे बिल्ली की देखरेख करा रहे हैं’, आगरा ट्रैफिक लाइन के होमगार्ड का छलका दर्द

आगरा की ट्रैफ़िक लाइन में एक होमगार्ड जवान को एसपी ट्रैफ़िक की बिल्ली की देखभाल करने का आदेश दिया गया, जिससे होगार्ड का दर्द छलक गया. होमगार्ड ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनसे गाड़ियों की सुरक्षा के बजाय बिल्ली को दूध, रोटी और पानी खिलाने का काम सौंपा गया गया. उन्होंने बिल्ली की एक फोटो भी शेयर की है. अब ये मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

होम गार्ड की कैट कॉन्ट्रोवर्सी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के आगरा की ट्रैफिक लाइन में एक बिल्ली को लेकर अजीबोगरीब विवाद सामने आया. एक होमगार्ड जवान ने सोशल मीडिया पर कहा है कि उसे बिल्ली की देखरेख करने को कहा गया है. होमगार्ड ने कहा है कि उन्हें बंद पड़ी गाड़ियों की निगरानी के बजाय एक बिल्ली की देखभाल का आदेश दिया गया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए मैजेस के मुताबिक, होमगार्ड पवन पाराशर, निजाम खान, सत्यपाल और पीआरडी जवान एदल सिंह की ड्यूटी 30 जुलाई की रात को आगरा ट्रैफिक लाइन में लगी थी.

उनका कहना है कि जब वे ड्यूटी पर आए तो कांस्टेबल योगेश कुमार ने उन्हें बताया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक साहब की है. उन्हें इसकी निगरानी करनी है. ताकि, कोई जानवर इसे नुकसान न पहुंचाए. उन्हें बिल्ली को रात में दूध, रोटी और पानी खिलाने का भी निर्देश दिया गया था. साथ ही यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर बिल्ली को कुछ होता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मेरी ड्यूटी बंद पड़ी गाड़ियों की निगरानी के लिए

होमगार्ड ने अपने पोस्ट में यह भी कहा है कि उनकी ड्यूटी बंद पड़ी गाड़ियों की निगरानी के लिए है, न कि एक बिल्ली की देखभाल के लिए. इस मामले के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है. अधिकारियों का कहना है कि कांस्टेबल की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. और ट्रैफिक लाइन में कोई भी बिल्ली पुलिस की नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले कांस्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोग होमगार्ड के पक्ष में हैं, जबकि कुछ लोग पुलिस अधिकारियों का समर्थन कर रहे हैं. फिलहाल, मामले की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.