‘अलिफ-बे’ पढ़ाते-पढ़ाते छात्रा को दिल दे बैठा मौलवी… पहले भंग की गुरु शिष्य की मर्यादा, फिर मौका लगते ले भागा

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक मौलवी अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि मौलवी और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने दोनों के मोबाइल लोकेशन को ट्रैस करते हुए उन्हें ढूंढ निकाला है. यह घटना गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली है.

अंबेडकर नगर पुलिस ने किया खुलासा Image Credit:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक मदरसे में पढ़ाने वाला मौलवी अपनी ही छात्रों को लेकर भाग गया. छात्रा के पिता पूर्व प्रधान रहे हैं. उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस में अज्ञात के खिलाफ तमंचे के दम पर बेटी को अगवा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन पुलिस ने जब छात्रा और मौलवी की कॉल डिटेल निकाली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने दोनों की लोकेशन ट्रैस कर हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला अंबेडकर नगर में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पूर्व प्रधान ने अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत दी थी. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव फैल गया था, लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि मामला कुछ और ही है. दरअसल संत कबीरनगर जिले के घनघटा थाना क्षेत्र में पोखरा भिटवा गांव का रहने वाला निसार खां यहां जहांगीरगंज क्षेत्र के एक मदरसे में करीब 12-15 साल से बच्चों को दीनी तालीम के साथ व्यवहारिक शिक्षा देता था.

पिता ने दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट

इसी मदरसे में छात्रा भी पढ़ती थी. यही नहीं, निसार खां इस छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के लिए उसके घर भी जाता था. इस पढ़ने-पढ़ाने के क्रम में ही निसार खां और इस छात्रा में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी ने कब गुरु शिष्य की मर्यादा को तार-तार कर दिया, इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी. इसी बीच मौका मिलते ही आरोपी निसार शुक्रवार की दोपहर छात्रा को लेकर फरार हो गया. जानकारी हुई तो छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दी. कहा कि बड़ी गाड़ी में आए बदमाशों ने तमंचे की दम पर उनकी बेटी को अगवा किया है.

कॉल डिटेल से हुआ मामले का खुलासा

इस खबर के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया. मामला गरमाने से पहले ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूर्व प्रधान की बेटी और उसके अगवा करने वाले की तलाश शुरू कर दी. इसके लिए पुलिस ने पहले लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली. इसमें पता चला कि उसकी सबसे ज्यादा बातचीत मौलवी से होती थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों का लोकेशन निकाला तो वो भी दोनों का साथ-साथ मिला. इसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है.