पिकअप से टकराई शव लेकर जा रही एंबुलेंस, पांच की मौत; पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा
लखनऊ से गाजीपुर शव लेकर जा रहे एक शव वाहन की पिकअप से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. घटना अमेठी में शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. लखनऊ से गाजीपुर शव लेकर जा रहे एक शव वाहन की पिकअप से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना अमेठी में शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक एक शव वाहन लखनऊ से शव लेकर गाजीपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही यह एंबुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 59.700 पर पहुंचा, आगे चल रही पिकअप में से टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शुक्ल बाजार थाना पुलिस ने सभी शवों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा इतना जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.
एक व्यक्ति की हालत नाजुक
इस हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है. पुलिस के मुताबिक सभी मृतकों की पहचान हो गई है. यह सभी बिहार के रहने वाले थे. घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तत्कला अमेठी के जिलाधिकारी से लेकर एसपी तक से फोन पर बात की और सभी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने इस हादसे में मारे गए सभी लोगों के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की. साथ ही घायल व्यक्ति के समुचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतकों की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा, रवि शर्मा पुत्र बलराम, फुलो शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा निवासी समस्ती पुर बिहार के अलावा सरफराज और आबिद पुत्र हामिद निवासी नूह हरियाणा के रूप में हुई है. इसी प्रकार घायल व्यक्ति की पहचान शम्भूराय पुत्र योगेश्वर राय निवासी समस्ती पुर बिहार के रूप में हुई है.