बहराइच में पहले भेड़िया और अब सियार का खौफ, 2 लोगों पर किया हमला तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए के बाद अब सियार का आतंक है. शनिवार की रात में ही में रामगांव में एक सियार ने दो लोगों, रामकुमार और सुशीला पर हमला किया् इसमें वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि रामकुमार ने सियार की गर्दन पकड़ ली और शोर मचा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे गांव वालों ने उसे भेड़िया समझकर पीट-पीटकर मार डाला.
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अब तक केवल भेड़िए की दहशत थी. इस दहशत में लोग घरों से अकेले निकलने में भी खौफ खाते थे. वहीं अब जिले में नई दहशत सियारों की देखने को मिली है. जिले में अब सियार भी लोगों पर हमले करने लगे हैं. बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के कोटिया गांव में शनिवार की देर रात एक सियार ने यहां रहने वाले रामकुमार और एक युवती सुशीला पर हमला किया. इस हमले में दोनों घायल हो गए. हालांकि रामकुमार ने हमले के वक्त इस सियार की गर्दन पकड़ ली.
इस दौरान चीखपुकार सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने सियार को पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचा दिया कि उन लोगों ने भेड़िए को मार दिया है. इस सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच करने के बाद बताया कि मारा गया जानवर भेड़िया नहीं, बल्कि सियार है. वन विभाग की टीम ने सियार की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोग एक नई दहशत के शिकार हो गए हैं. अब यहां के लोगों को जंगली इलाके में घूमने वाला हर जानवर भेड़िए जैसा ही नजर आ रहा है.
सोते समय सियार ने किया हमला
ऐसे हालात में लोग खेतों में भी अकेले जाने से परहेज करने लगे हैं. सियार के हमले में घायल रामकुमार ने बताया कि शनिवार की रात वह अपने घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान सियार ने उसके ऊपर हमला किया और घसीटने लगा. रामकुमार के मुताबिक वह नशे में था, इसके बाद भी उसे खतरे का आभाष हो गया. ऐसे में उसने पलट कर सियार की गर्दन पकड़ ली और मुंह की ओर कर दिया. इसके बाद जब वह चिल्लाया तो पास पड़ोस के लोग उठकर आ गए. वहां लोगों ने स्थिति देखी तो लाठी डंडे से पीट-पीटकर सियार को मार दिया.
शोर मचाने से बच पायी महिला
रामकुमार से पहले इसी सियार ने गांव की युवती सुशीला पर हमला किया था. हालांकि इस हमले के दौरान सुशीला ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. संयोग अच्छा था कि आसपास में ही कुछ लोग मौजूद थे. ये लोग शोर मचाते हुए दौड़कर पहुंचे, जिन्हें देखकर सियार सुशील को छोड़कर भाग गया. हालांकि इस घटना में सुशीला बुरी तरह से जख्मी हो गई. सुशीला ने बताया कि उसके ऊपर हमले करने वाला जानवार बिलकुल भेड़िये जैसा ही था . उधर, बहराइच के डीएफओ राम सिंह ने बताया कि मारा गया जानवर सियार है. वन विभाग की टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ा दी है.