बाराबंकी: पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो लोगों के उड़े परखच्चे, 5 गंभीर रुप से घायल
बाराबंकी के टिकैतनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की दुखद मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी, जिससे दहशत फैल गई और कई घंटे तक छोटे विस्फोट होते रहे.
बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना भीषण था कि उसकी आवाज पूरे गांव में गूंज उठी और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. इस हादसे में फैक्ट्री के अंदर मौजूद 2 लोगों की दुखद मौत हो गई. जबकि 5 अन्य घायल हैं.
यह घटना टिकैतनगर थाना के सराय बरई गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही टिकैतनगर थाने की पुलिस टीम फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया. आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार भी मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है.
पुलिस ने घटनास्थल को कर दिया है सील
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके के बाद कई घंटे बाद तक बीच-बीच में छोटे-छोटे विस्फोट होते रहे, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. धमाके में दो लोगों के परखच्चे उड़ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
घायलों को तुरंत बाराबंकी जिला अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पटाखा फैक्ट्री में शादी-विवाह में इस्तेमाल होने वाले पटाखे बनाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और अवैध संचालन के पहलू सहित विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच जारी है.
फैक्ट्री के पास आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि दो लोगों की दुखद मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. पटाखा फैक्ट्री के पास 15 किलो आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस था. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, बचाव कार्य जारी है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए है, विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘हिंदू धर्म में भी आतंकी’, वीडियो वायरल होने पर नपे देवबंद SHO; SSP ने किया लाइन हाजिर