चलती ई-रिक्शा में पर्स छीनकर भागी टप्पेबाज महिला रंगे हाथों पकड़ी गई, लाखों के जेवरात बरामद
बाराबंकी में शादी सीज़न के दौरान ई-रिक्शा में एक महिला चोर पर्स छीनते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. अंजलि यादव का पर्स छीनने की कोशिश करने वाली इस महिला से लाखों के जेवरात व नकदी बरामद हुई. आरोपी महिला पुलिस को सौंप दी गई, जो अक्सर बच्चों का सहारा लेकर चोरी करती है. ये घटना टप्पेबाजों के गिरोह की ओर इशारा करती है, जो शादी समारोहों से लौटने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं.
शादी-विवाह के सीज़न में छीना-झपटी और जेबकटी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कल यानी सोमवार शाम बाराबंकी शहर के बस स्टेशन के पास एक महिला चोर रंगे हाथों पकड़ी गई. इस महिला ने ई-रिक्शा में सवार एक अन्य महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही धर-दबोचा. इसके बाद, लोगों ने उस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है.
रसूलपुर की रहने वाली अंजली यादव अपनी सहेलियों के साथ धन्नाग तीर्थ से प्रसाद चढ़ाकर वापस आ रही थीं. वो ई-रिक्शा में सवार थीं, तभी उन्हें अचानक महसूस हुआ कि उनके पर्स से कुछ निकाल लिया गया है. तुरंत पलटकर देखने पर, एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ घटनास्थल से भागती हुई दिखाई दी.
लाखों के जेवरात और नकदी बरामद
इस घटना के बाद अंजली और उनकी सहेलियों ने शोर मचा दिया. हल्ला सुनते ही वहां पर कई लोग जुट गए और उन्होंने मिलकर चोरी करके भाग रही महिला को दबोच लिया. मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एक ऑटो चालक ने आरोपी महिला के पास से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
बच्चों की दुहाई
जब लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया, तब वो लगातार खुद को निर्दोष बताती रही. वो खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती रही. इसके अलावा, वो अपने छोटे-छोटे बच्चों की दुहाई देती भी दिखाई दी और लगातार यह गुहार लगाती रही कि उसे जाने दिया जाए.
टप्पेबाजों का तरीका
यहां गौर करने वाली बात यह है कि शादी-विवाह के सीज़न में ऐसी चोरी के मामले बढ़ जाते हैं. कई बार टप्पेबाज भीड़ का फायदा उठाते हुए इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. इनका मुख्य निशाना उन तरह की महिलाएं होती हैं जो किसी शादी समारोहों में शामिल होने जा रही होती हैं या शादी से वापस आ रही होती हैं.
ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि उनके पास जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी होने की संभावना होती है. चोरी करने के बाद ये चोर भीड़ का फायदा उठाकर तुरंत गायब हो जाते हैं. इस तरह की महिलाएं जानबूझकर अपने साथ बच्चे रखती हैं ताकि उन पर लोगों का शक न जाए.