चलती ई-रिक्शा में पर्स छीनकर भागी टप्पेबाज महिला रंगे हाथों पकड़ी गई, लाखों के जेवरात बरामद

बाराबंकी में शादी सीज़न के दौरान ई-रिक्शा में एक महिला चोर पर्स छीनते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई. अंजलि यादव का पर्स छीनने की कोशिश करने वाली इस महिला से लाखों के जेवरात व नकदी बरामद हुई. आरोपी महिला पुलिस को सौंप दी गई, जो अक्सर बच्चों का सहारा लेकर चोरी करती है. ये घटना टप्पेबाजों के गिरोह की ओर इशारा करती है, जो शादी समारोहों से लौटने वाली महिलाओं को निशाना बनाते हैं.

महिला चोर Image Credit:

शादी-विवाह के सीज़न में छीना-झपटी और जेबकटी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कल यानी सोमवार शाम बाराबंकी शहर के बस स्टेशन के पास एक महिला चोर रंगे हाथों पकड़ी गई. इस महिला ने ई-रिक्शा में सवार एक अन्य महिला का पर्स छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये कोशिश कामयाब नहीं हो सकी और स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही धर-दबोचा. इसके बाद, लोगों ने उस महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है.

रसूलपुर की रहने वाली अंजली यादव अपनी सहेलियों के साथ धन्नाग तीर्थ से प्रसाद चढ़ाकर वापस आ रही थीं. वो ई-रिक्शा में सवार थीं, तभी उन्हें अचानक महसूस हुआ कि उनके पर्स से कुछ निकाल लिया गया है. तुरंत पलटकर देखने पर, एक महिला दो छोटे बच्चों के साथ घटनास्थल से भागती हुई दिखाई दी.

लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

इस घटना के बाद अंजली और उनकी सहेलियों ने शोर मचा दिया. हल्ला सुनते ही वहां पर कई लोग जुट गए और उन्होंने मिलकर चोरी करके भाग रही महिला को दबोच लिया. मौके पर मौजूद ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एक ऑटो चालक ने आरोपी महिला के पास से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी बरामद की. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

बच्चों की दुहाई

जब लोगों ने आरोपी महिला को पकड़ लिया, तब वो लगातार खुद को निर्दोष बताती रही. वो खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करती रही. इसके अलावा, वो अपने छोटे-छोटे बच्चों की दुहाई देती भी दिखाई दी और लगातार यह गुहार लगाती रही कि उसे जाने दिया जाए.

टप्पेबाजों का तरीका

यहां गौर करने वाली बात यह है कि शादी-विवाह के सीज़न में ऐसी चोरी के मामले बढ़ जाते हैं. कई बार टप्पेबाज भीड़ का फायदा उठाते हुए इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोशिश करते हैं. इनका मुख्य निशाना उन तरह की महिलाएं होती हैं जो किसी शादी समारोहों में शामिल होने जा रही होती हैं या शादी से वापस आ रही होती हैं.

ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि उनके पास जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी होने की संभावना होती है. चोरी करने के बाद ये चोर भीड़ का फायदा उठाकर तुरंत गायब हो जाते हैं. इस तरह की महिलाएं जानबूझकर अपने साथ बच्चे रखती हैं ताकि उन पर लोगों का शक न जाए.

Latest Stories

नाबालिग लड़की, 30 साल का युवक और सैकड़ों बाराती… शाहजहांपुर में खुलेआम धर्मांतरण पर हिन्दू संगठनों ने काटा बवाल

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

नोएडा एयरपोर्ट का भव्य उद्घाटन टला, टेंट-पंडाल हटाने शुरू; एयरड्रोम लाइसेंस न मिलने से फिरा पानी

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

‘सलमान खान के साथ स्टेज शेयर मत करना…’, Bigg Boss फिनाले से पहले पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली